भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई:35 करोड़ रुपए कीमती सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया
राजधानी भोपाल के लिंक रोड-1 इलाके में सोमवार को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। करीब 35 करोड़ 60 लाख रुपए कीमती सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया। जमीन पर अवैध तरीके से गोशाला, झुग्गी बना रखी थी। जब एसडीएम-तहसीलदार कार्रवाई करने पहुंचे तो एक व्यक्ति ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस पर टीटी नगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
एसडीएम संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक रोड नंबर-1 पर खेल विभाग को आधा एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। जिसकी बाजार कीमत 35 करोड़ 60 लाख रुपए है, लेकिन इस पर वीरेंद्र गिरि ने अवैध रूप से कब्जा जमाकर चार-पांच झुग्गी, गोशाला और मंदिर का चबूतरा बना लिया था, जबकि यह जमीन खेल विभाग को आवंटित की गई। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर सोमवार को कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे।