भोपाल में PhD स्टूडेंट को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर
भोपाल में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे एक छात्र को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। घटना यूनिवर्सिटी के गेट के सामने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। वाहन से टकराकर गिरे छात्र को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद संस्थान के छात्र गेट पर धरने पर बैठ गए, और प्रदर्शन करने लगे। जिससे होशंगाबाद रोड से बाग मुगालिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने 2 मांगे रखी। पहली, संस्थान के सामने स्पीड ब्रेकर बनाया जाए। दूसरी, नजदीक स्थित शराब दुकान को हटाया जाए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और समझाइश दी। हालांकि, छात्र सुबह करीब 10.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक धरने पर बैठे रहे। बाद में कलेक्टर से मिलने जाने की बात कहकर स्टूडेंट्स ने धरना खत्म कर दिया।