आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 के बाहरी एरिया को संवारेंगे

भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 का बाहरी एरिया संवारा जाएगा। इसके लिए रेलवे, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम मिलकर डेवलपमेंट प्लान बनाएंगे। मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मंत्री सारंग ने बताया, डीआरएम और पीडब्ल्यूडी के सीनियर अफसरों के साथ स्टेशन नंबर-1 पर जाकर ठीक ढंग से डेवलप करने का प्लान है। फेशिया के रूप में विकसित करेंगे। रेलवे, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम संयुक्त प्लान तैयार करेंगे। इसके बाद सौंदर्यीकरण जैसे काम किए जाएंगे।

मंत्री ने प्लान भी देखा
मंत्री सारंग ने रेलवे के प्लान भी देखा। इसके बाद उन्होंने डीआरएम से विस्तार से चर्चा की गई। पीडब्ल्यूडी और निगम अधिकारियों को बाहरी क्षेत्र को डेवलप करने के लिए विस्तृत प्लान बनाने को भी कहा।

क्षेत्र को विश्वस्तरीय फेशिया के रूप में होगा विकसित
मंत्री सारंग ने आगामी समय में प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 के समक्ष सड़क का चौड़ीकरण कर 8 लेन के रूप में विकसित करने के प्लान पर कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, लोक निर्माण एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की।

पर्यटकों में स्टेशन के आसपास के विकास से बनती शहर की छवि
मंत्री सारंग ने बताया कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 क्षेत्र को विश्व स्तरीय स्वरूप में डेवलप किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्टेशन का प्रांगण शहर का फेशिया होता है। स्टेशन प्रांगण के बाहर उपलब्ध सुविधाओं एवं विकास कार्यों से ही शहर में बाहर से आने वाले पर्यटकों के मन में शहर की छवि बनती है। इसके लिए अब स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कार्य रेलवे, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम मिलकर करेंगे, जिससे कार्य में एकरूपता रहेगी।

पर्यटन को बढ़ावा देने बनाए मैप रूट
मंत्री सारंग ने भोपाल के आसपास के क्षेत्रों में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए मैप रूट बनाने के भी निर्देश दिए। स्टेशन पर स्थित ऑटो स्टैंड पर मौजूद रिक्शा चालकों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की यात्रा और सुलभ होगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770