आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में महिला ने खुद को आग लगाई, मौत

भोपाल में एक 22 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया। उसकी एडिटेड फोटो एक युवक ने वायरल कर दिए थे। जिसकी थाने से लेकर साइबर सेल तक शिकायत की गई। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला के पति की 3 साल पहले मौत हो चुकी है। तब से वह अपनी 3 साल की बेटी के साथ मायके (बाणगंगा क्षेत्र) में रह रही थी। मामले में टीटी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाणगंगा निवासी महिला के रिश्तेदार यासीन खान ने बताया कि आशिया खान (22) की शादी 2020 में हुई थी। उसकी 3 साल की बेटी है। उसके पति की मौत के बाद हम आशिया की दूसरी शादी कराना चाह रहे थे। सउदी में रहने वाले एक युवक से रिश्ते की बात चल रही थी। लेकिन, उस लड़के सुनील ने रिश्ता तुड़वा दिया। वह जबरन साथ रहने के लिए दबाव बनाता था। आए दिन फोन पर धमकाता था। इस बात की शिकायत टीटी नगर थाने से लेकर साइबर क्राइम तक की गई। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच उसने फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को सेंड कर दिए।

बयान में लिया प्रताड़ित करने वाले का नाम
युवक की इस हरकत से परेशान होकर आशिया ने 8 मार्च को अपने घर में आग लगा ली थी। दो दिन चले इलाज के बाद रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृत्यु के पूर्व उसके बयान को मोबाइल फोन में परिजनों ने रिकार्ड किया था, इन बयानों में भी उसने परेशान करने वाले लड़के का नाम लिया है। यासीन का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बेटी के जन्म के दिन हुई थी पति की हत्या
आशिया की बेटी सदफ (3) ने वर्ष 2021 में जन्म लिया था। इसी दिन आशिया के पति शादाब खान की गौतम नगर थाना इलाके में सरेराह गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को उसकी के दोस्त नदीम उर्फ बच्चा ने अंजाम दिया था। शादाब हिस्ट्रीशीटर बदमाश था।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770