अपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में ऑइल मिल पर बड़ी कार्रवाई:40 टन सोयाबीन-पामोलीन ऑइल जब्त

राजधानी भोपाल में खुला तेल बेचना एक कारोबारी को महंगा पड़ा है। शुक्रवार को फूड एंड सेफ्टी डिपॉर्टमेंट की टीम ने एक ऑइल मिल पर जांच की और 40 टन सोयाबीन-पामोलीन ऑइल जब्त किया। जिला प्रशासन मिल का लाइसेंस कैंसिल करेगा। इसे लेकर प्रोसेस शुरू की गई है।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने शुक्रवार दोपहर में आजाद मार्केट स्थित शंकर ऑइल मिल का निरीक्षण किया। मिल में सोयाबीन और पामोलीन तेल की पैकिंग के साथ खुले तेल का विक्रय होना पाया गया है, जो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित है। नियमों के उल्लंघन में कारोबार होना पाए जाने के कारण अभिहित अधिकारी संयुक्त कलेक्टर संजय श्रीवास्तव द्वारा प्रतिष्ठान की खाद्य अनुज्ञप्ति निलंबित की जा रही है।