आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में अब नए दमदार बाघ की एंट्री

कलियासोत और केरवा के आसपास एक हफ्ते पहले ही दमदार नए बाघ की एंट्री हुई है। यह बाघ न तो टी-3 और न ही टी-5। इस नए बाघ के मूवमेंट के पगमार्क अब तक मूव कर रहे बाघों से मैच भी नहीं हो रहे हैं। इस नए बाघ के कारण बाघिन 123 के नर बाघ को यह इलाका छोड़ना पड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसका मूवमेंट अब समरधा में होना बताया गया है। पिछले साल अक्टूबर में भी एक नए बाघ का मूवमेंट होने पर उसे मैनिट से पकड़कर सतपुड़ा नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। भोपाल वन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यहां मूवमेंट कर रहे इस नए बाघ की पहचान की जाएगी।

वाल्मी के पास ट्रैप कैमरे में हुआ कैप्चर…

स्पष्ट पगमार्क प्राप्त करने के लिए 5 जगह इंप्रेशन पेड बिछाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बाघ ने अभी कोई शिकार नहीं किया है। वह वाल्मी के पास ट्रैप कैमरे में कैप्चर हुआ है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770