भोपाल में गूंजा- ‘रास्ता नहीं तो वोट नहीं’
लोकसभा चुनाव के बीच भोपाल के राजहर्ष सी सेक्टर कॉलोनी के लोग रविवार को बाउंड्रीवॉल बनाने के विरोध में सड़क पर उतर आए। इस दौरान ‘रास्ता नहीं तो वोट नहीं’… भी गूंज उठा। उनका कहना था कि रास्ता बंद करने से 7 से 8 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे परेशानी हो रही है।
राजहर्ष गृह निर्माण समिति को वर्ष 1988-89 में टीएंडसीपी ने 14.5 एकड़ भूमि पर आवासीय विकास की अनुमति दी गई थी। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि टीएंडसीपी के प्रस्तावित रास्ते पर वाल्मी ने अक्टूबर-18 में बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी। इससे पहले इस रास्ते का उपयोग कॉलोनी के लोग 20 साल से कर रहे थे। इसके चलते कई साल से रहवासी अपने ऑफिस या अन्य जगह पहुंचने के लिए 5 से 7 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर रहे हैं। इस रास्ते को खुलवाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने कई बार कलेक्टर, सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन जब रास्ता नहीं खुला तो वे सड़क पर उतर गए।
रविवार को कॉलोनी के लोगों ने विरोध जताया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा मेल, मतदान के बहिष्कार की लिखी बात
राज हर्ष गृह निर्माण समिति सी सेक्टर कोलार रोड भोपाल के रहवासियों ने वाल्मी प्रशासन द्वारा बंद किए गए रास्ते को खोले जाने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को पत्र भेजा है। इसमें दुख जताया था कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान नहीं करेंगे। कॉलोनी के जितेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को सभी कॉलोनीवासी अपनी कॉलोनी में जहां वाल्मी प्रशासन ने दीवार खड़ी की है, वहां परिवार सहित पहुंचे और ‘रास्ता नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद किया।
कॉलोनी में ‘रास्ता नहीं तो वोट नहीं’ के बैनर भी लोगों ने लगा दिए हैं।