E paper

भोपाल में पेड़ की डाल गिरने से 2 की मौत

भोपाल में पेड़ की डाल गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। सोमवार दोपहर 12 बजे 10 नंबर मार्केट में एक पेड़ की छांव में 2 व्यक्ति खड़े थे। तभी डाल गिर गई। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की मौत 4 घंटे बाद हो गई। घटना में वाहनों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है।10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया- सेकेंड स्टाप निवासी नर्मदा प्रसाद (47) पेड़ की छांव में गन्ने की चरखी चलाते थे। जबकि पंचशील नगर निवासी ठेकेदार अशोक अहिरवार (50) ज्यूस पीने पहुंचे थे। तभी करीब 11.30 बजे अचानक नीलगिरी के पेड़ की बहुत बड़ी डाल टूटकर गिर गई। वह सीधी दोनों के ऊपर गिरी।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायलों को फैक्चर अस्पताल पहुंचाया। वहां अशोक की कुछ देर में मौत हो गई, जबकि नर्मदा प्रसाद ने करीब 3:30 बजे दम तोड़ दिया। इसके अलावा कई गाड़ियों एवं दुकानें भी इसके चलते टूट गईं हैं।अगर नगर निगम और सरकार समय रहते हुए पेड़ों की कटाई छंटाई कर देती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई उसे तत्काल मुआवजा दिया जाना चाहिए।हादसे में गन्ने की चरखी चलाने वाले नर्मदा प्रसाद की मौत हो गई।हादसे में गन्ने की चरखी चलाने वाले नर्मदा प्रसाद की मौत हो गई।15 साल से पेड़ के नीचे लगा रहे थे चरखीनर्मदा प्रसाद करीब 15 साल से इस जगह पर गन्ने की चरखी लगा रहे थे। उन्हें जिससे नर्मदा प्रसाद के कंधे, पसली, कमर और हाथ में चोट आई। वहीं, अशोक लेबर ठेकेदार हैं, वे रोज की तरह सुबह करीब 10 बजे पंचशील नगर स्थित घर से निकले थे, और गन्ने का रस पीने के लिए नर्मदा प्रसाद की चरखी पर पहुंचे। रस पीते समय उनके सिर पर वह डाल गिर गई। दोनों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचा जहां उनकी मौत हुई।पेड़ की डाल गिरने से कई गाड़ियों का भी हुआ नुकसान।पेड़ की डाल गिरने से कई गाड़ियों का भी हुआ नुकसान।पुलिस ने कहा….हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने कहा- दस नंबर स्थित नीलगिरी के पेड़ की डाल गिरी थी। पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई। इस मामले में हम हर एंगल से घटना की जांच करेंगे। मामले में मर्ग कायम किया जा रहा है। संबंधितों से बातचीत भी जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770