आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में डिपो के टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी

भोपाल के भौंरी बकानिया स्थित रिलायंस एवं भारत पेट्रोलियम डिपो से निकलने वाले टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां स्थित ढाबों पर इन टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी किया जाता है। सोमवार को पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टैंकरों से पेट्रोलियम चोरी करते हुए ड्राइवर और कंडक्टर हो रंगे हाथों पकड़ा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ये बड़े पेचकस या सब्बल से टैंक के ताले को सरका कर कैन में डीजल-पेट्रोल निकाल लेते हैं। इसके बाद ताला वापस वैसा ही कर दिया जाता है। जब इन्हें रंगेहाथों पकड़ा गया तो ढाबे वालों ने विवाद भी किया। इस संबंध में खजूरी सड़क थाने में शिकायत की गई है।

वीडियो बनाने लगे तो धमकाया

पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष जय सिंह ने बताया कि भौरी बकानिया स्थित रिलायस और भारत पेट्रोलियम डिपो से आसपास के जिलों में टैंकरों से पेट्रोल-डीजल भेजा जाता है।

डिपो से गाड़ियां भरने के बाद मुख्य द्वार के बाहर आसपास ढाबों-होटलों पर तेल माफियाडीजल-पेट्रोल चोरी करते हैं। सोमवार को एक टैंकर रिलायंस डिपो से होशंगाबाद के लिए निकला था। इस टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी की जा रही थी।

होशंगाबाद डीलर फौजदार ने टैंकर से चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। जैसे ही इसका वीडियो बनाने लगे तो माफियाओं के गुंडों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770