राजधानी में 9 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी
भोपाल में दोपहर 12 बजे के बाद से तेज बारिश का दौर चल रहा है। एमपी नगर, तुलसी नगर, न्यू मार्केट, कोलार, रायसेन रोड समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर रहने का अलर्ट जारी किया है। शहर में पिछले 9 दिन से बारिश हो रही है।
जून की बारिश ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक 9.6 इंच पानी गिर चुका है, जो पिछले साल से 3 इंच ज्यादा है। वहीं, 10 साल में तीसरी बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है। शनिवार और रविवार को भी तेज बारिश का दौर चलेगा।
ऐसे में साल 2021 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस साल 10.5 इंच पानी गिरा था। भोपाल में 21 जून से ही बारिश हो रही है। लगातार 8 दिन पानी गिरा। इससे बारिश का आंकड़ा बढ़ गया है ओर जून की बारिश का कोटा भी फुल हो चुका है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 29-30 जून और 1-2 जुलाई को भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।
भोपाल के कई इलाकों में शनिवार दोपहर तेज बारिश हुई।
3 दिन बारिश का अलर्ट
- 30 जून और 1 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
- 2 जुलाई को भी तेज बारिश हो सकती है।
- बारिश की वजह से दिन-रात के टेम्प्रेचर में गिरावट हो सकती है।