आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में बिल्डर के खिलाफ फूटा गुस्सा:बरखेड़ा पठानी में बना दी बाउंड्रीवॉल, नाला बंद होने से 4 फीट पानी भरा; गिरने से बुजुर्ग जख्मी

भोपाल के बरखेड़ा पठानी स्थित नरेंद्र नगर के कई लोगों का गुस्सा एक बिल्डर पर फूट पड़ा। बिल्डर ने नाले के पास सीमेंट की दीवार बना दी। इस कारण नरेंद्र नगर समेत कई कॉलोनियों में 4 फीट तक पानी भर गया। सैकड़ों घरों में पानी भरने से सामान खराब हो गया तो एक बुजुर्ग का पैर फिसलने से हाथ टूट गया। बुजुर्ग के जख्मी और जलभराव होने से लोग बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गए। उन्होंने एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया से एफआईआर दर्ज करने की मांग की।नरेंद्र नगर में करीब 5 हजार आबादी रहती है। जहां के कई इलाकों में पानी भरने से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लोगों के घरों और आसपास पानी भर गया है। इससे सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं, बुजुर्ग रमेशकुमार बाघेला का पैर फिसल गया और उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया। इससे नाराज लोग मंगलवार को गोविंदपुरा थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने एडिशनल डीसीपी भदौरिया से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770