भोपाल शहर काजी ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के खिलाफ भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने शिकायत की है। शनिवार दोपहर उन्होंने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से मुलाकात की। कहा- हाल ही में एक कथित वीडियो प्रसारित किया गया है। जिसमें पैगंबर मोहम्मद और कुरआन के प्रति आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की है। इससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
शहर काजी ने कहा-अनर्गल बातें कहीं गई शहर काजी ने अपनी शिकायत में कहा कि यति नरसिंहानंद ने अपने भाषण में न केवल पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अनर्गल बातें कहीं, बल्कि हिंदू परंपरा के अनुसार रावण दहन की प्रथा को बदलने की बात की। उन्होंने अपने कथनों से समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। यह भाषण नफरत से भरा हुआ है, जो न केवल सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास है, बल्कि इससे समाज में हिंसा और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह मामला अत्यधिक संवेदनशील है।
यह बयान उस समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरब देशों के साथ मधुर संबंध स्थापित करने की नीति ने भारत की वैश्विक छवि को मजबूती दी है। इस तरह के भड़काऊ बयान न केवल भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि यह प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के साथ विश्व स्तर पर भारत की साख को कमजोर करने की कोशिश है।
उक्त भाषण से देश की सांप्रदायिक एकता और शांति को खतरा हो सकता है, और इससे विभिन्न समुदायों के बीच दंगा फैलने की संभावना बढ़ गई है। इस प्रकार के भाषण न केवल संविधान में दिए गए नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता को खतरे में डालने की एक सोची-समझी चाल हो सकती है। उन्होंने स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग की।
मुस्लिम अपने-अपने थानों में जाकर शिकायत करें शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने बताया कि हम उम्मीद करते हैं प्रशासन और शासन कड़ी कार्रवाई करेगा। किसी भी धर्म गुरू के खिलाफ ऐसी बात नहीं की जाए। हम मुसलमानों के लिए कह सकते हैं कि मुसलमान कभी किसी धर्म गुरू के बारे में कोई गलत बात नहीं करता है। हम तमाम लोगों से उम्मीद करना चाहते हैं कि यहां हमें मालिक ने अपनी मर्जी से हमें पैदा किया है, सबके धर्म के सम्मान करें।
मुसलमान हर चीज बर्दाश्त कर सकता है हुजूर की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। हम नौजवानों को संभाल रहे हैं, अगर हालात बिगड़े तो याद रखिए मसला काबू से बाहर हो जाएगा, इसलिए वक्त रहते हुए हम सबको इसका इलाज करना चाहिए। आगे से ऐसा कोई मामला नहीं हो। इसके लिए सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा भोपाल में जहां भी मुसलमान रहते हैं, वे थाने में जाकर एफआईआर करें।
कहा नाच गाना मुसलमानों के लिए हराम शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने गरबा में प्रवेश को लेकर मुसलमानों को हिदायत दी कि मुसलमान को मालूम होना चाहिए कि कहां जाएं या नहीं जाएं, नाच गाना हराम है, उन्हें नहीं जाना चाहिए। यह बहुत अच्छी बात है। बता दें कि रतलाम के गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शहर के सभी गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं के गरबा परिसर में प्रवेश पर रोक के बैनर लगाए गए हैं। हिंदू संगठनों ने आयोजन समिति की सहमति से यह फैसला लिया है। इसके साथ ही रतलाम शहर काजी अहमद अली ने भी नवरात्रि में सोशल मीडिया पर चल रहे संदेशों को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे मेला और गरबा देखने न जाएं और अपने घर पर ही रहें।
कहा- नाच गाना मुसलमानों के लिए हराम शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने गरबा में प्रवेश को लेकर मुसलमानों को हिदायत दी कि मुसलमान को मालूम होना चाहिए कि कहां जाएं या नहीं जाएं, नाच गाना हराम है, उन्हें नहीं जाना चाहिए। यह बहुत अच्छी बात है।
हमारी भावनाएं फिलिस्तीन के साथ दुनिया भर में चल रहे जंग के माहौल को लेकर शहर काजी ने कहा है कि हमारे जज्बात फिलिस्तीन के साथ हैं। जिस तरह अंग्रेजों के साथ आजादी की हमने जद्दोजहद की थी, ऐसी ही जद्दोजहद वे कर रहे हैं। भारत सरकार का रवैया हमेशा फिलिस्तीन के साथ था हम उम्मीद करते हैं कि हमारी जो पॉलिसी है फिलिस्तीन के हक में है, हमारी भावनाएं फिलीस्तनी के साथ हैं।