बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचे भोपाल कलेक्टर
Bhopal.भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया शुक्रवार को टीचर की भूमिका में दिखाई दिए। वे बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल में पहुंच गए। ब्लैक बोर्ड पर मैथ्स के सवाल हल किए तो साइंस, कॉमर्स और बॉटनी सब्जेट्स भी पढ़ाए। कलेक्टर ने बच्चों की जिज्ञासाओं को भी दूर किया।कलेक्टर ओल्ड कैंपियन स्कूल में पहुंचे और बच्चों को पढ़ाई कराई। इस दौरान उन्होंने बोर्ड पर सवाल भी लिखे। जिनके जवाब बच्चों ने आसानी से दिए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर बच्चे रोमांचित हो गए। कलेक्टर ओल्ड कैंपियन स्कूल कैम्पस में जिला पंचायत सदस्यों को सर्टिफिकेट देने पहुंचे थे। इस दौरान टाइम निकालकर वे क्लॉस रूम में पहुंच गए। कलेक्टर ने बच्चों को सीख दी कि वे रेगूलर पढ़ाई करें। उन्होंने कक्षा 12वीं के बच्चों को कई टिप्स भी दिए।