क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मोबाईल पर आईपीएल सट्टा खेलते हुए तीन आरोपीयों को धर दबोचा
* *चार मोबाइल फोन जिनमे एप्पल कंपनी का ओप्पो कंपनी , लावा व सेमसंग कंपनी का फोन कीमत 1,50,000/- रुपये व एक लेपटाप डेल कंपनी की कीमत-60000/- का एक आई 20 कार कीमती- 7,00,000/- व नगदी 21000/- रु जप्त । कुल कीमती 9,31,000/- को जप्त ।* • पुलिस से बचने के लिए निकाला नया तरीका । • कार में घूम घूम कर लगवाते है सटोरिए सट्टा । • 03 आरोपी कार में घूम कर लगवा रहे थे सट्टा । • कार में लैपटॉप हिसाबकिताब लेकर चल रहे थे सटोरिए । • सट्टा लगवाने की आईडी करवाते थे उपलब्ध । • मोबाइल से ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेलते हुए पकडाये । • classicexch99.com/admin साइट का उपयोग कर खेलते थे ऑनलाइन सट्टा । • आइडी देने वाले की तलाश की जा रही हैं । • classicexch99.com/admin दोनो साइट को ब्लाक करवाने की कार्यवाही की जा रही । • आरोपीगणों से चार मोबाइल फोन व एक लेपटाप डेल कंपनी का एक आई 20 कार व नगदी 21000/- रु जप्त । भोपाल : दिनांक 06.04.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध जुआ तथा आईपीएल मैच के सट्टों की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश से रवाना हूआ था कि दौराने भ्रमण डीआईजी बगंले पर विश्वनीय मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हूई कि तीन लडके मैकेनिक मार्केट मे एक सिल्वर कलर की आई20 कार जिसका नम्बर mp04cp5377 है मै बैठकर मोबाईल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लिख रहे है जो अपने पास लेपटाप भी लिये है । सूचना अनुसार लड़के दिखे तीनो लडको से नाम पता पूछा जिनमे से एक लडके ने अपना नाम समीर उर्फ आशु पिता हबीब बेग उर्फ गुड्डू उम्र 22 साल निवासी म.न. 755 छोला मरघट के पास थाना गौतम नगर तथा दुसरे लडके ने अपना नाम प्रिंस त्रिपाठी पिता राजलाल त्रिपाठी उम्र 31 साल निवासी म.न. 57 सत्यज्ञान नगर, छोला दशहरा मैदान भोपाल तथा तीसरे ने अपना नाम लक्ष्मीनारायण रजक पिता कन्हैयालाल उम्र 33 निवासी म.न. 434 गली न. 01 नवजीवन कालोनी भोपाल का निवासी होना बताया । समीर उर्फ आशु से दो मोबाईल फोन व नगदी 4000/- रुपये एवं आई-20 कार , दूसरे लड़के प्रिंस त्रिपाठी से एक मोबाईल व नगदी 14000/- रुपये तीसरे लड़के लक्ष्मीनारायण रजक से एक मोबाईल व डेल कंपनी का लेपटाप एक पेनड्राइव नगदी 3000/- रुपये जप्त किये । *गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-* क्र नाम आरोपी पता शैक्षणिक योग्यता जाहिरा व्यवसाय 1. समीर उर्फ आशु पिता हबीब बेग उर्फ गुड्डू उम्र 22 साल निवासी म.न. 755 छोला मरघट के पास थाना गौतम नगर 10 वीं सब्जी व्यापारी 2. प्रिंस त्रिपाठी पिता राजलाल त्रिपाठी उम्र 31 साल निवासी म.न. 57 सत्यज्ञान नगर, छोला दशहरा मैदान थाना छोलामंदिर भोपाल 12 वीं प्रापर्टी डीलर 3. लक्ष्मीनारायण रजक पिता कन्हैयालाल उम्र 33 निवासी म.न. 434 गली न. 01 नवजीवन कालोनी थाना छोलामंदिर भोपाल 12वीं मजदूरी *सराहनीय भूमिका –* उनि मितेश मुजाल्दे हमराह स्टाफ सउनि लोकपाल यादव ,सउनि प्यारेलाल, प्रआऱ गजराज सिह आरक्षक प्र.आर. सुमित शाह व आर. राजेन्द्र राजपुत महिला आरक्षक पूजा अग्रवाल। *जप्तशुदा मशरुका-* आरोपीगणों से चार मोबाइल फोन जिनमे एप्पल कंपनी का ओप्पो कंपनी , लावा व सेमसंग कंपनी का फोन कीमत 1,50,000/- रुपये व एक लेपटाप डेल कंपनी की कीमत-60000/- का एक आई 20 कार कीमती- 7,00,000/- व नगदी 21000/- रु जप्त । कुल कीमती 9,31,000/- को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अन्य बड़े खाईबाजो की तलाश जारी है।