भोपाल आबकारी की विभिन्न टीमों की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मदिरा व लाहन जप्त
भोपाल । दिनांक 08/07/2024 को आबकरी आयुक्त म. प्र. के आदेश के तहत कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान में, सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन मे आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री आर जी भदौरिया के नेतृत्व में गठित आबकारी टीमों ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाहियां की।
शाम भारी मात्रा में मदिरा के अवैध विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर टीम भोपाल द्वारा 4 टीम में बंट कर एक साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम क्रमांक1 ने बंगरसिया में दविश दी तो गोविंद पुत्र किशोरीकुशवाहा के आधिपत्य से विभिन्नब्रांड की कुल 19बल्क लीटर शराब* पकड़ी, इसी टीम ने बागसेवनिया में दिनेश पुत्र बृजलाल के आधिपत्य से 17 पाव देशी मदिरा जप्त कीl ठीक इसी समय टीम क्रमांक 2 ने बांस खेड़ी कोलार में बबलू पुत्र जगदीश चंदेल से 180 पाव देशी और सोहन पुत्र गुरू प्रसाद गोर से 69 पाव देशी मदिरा जप्त की ,टीम क्रमांक 3 ने *गाँधी नगर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए चौकसे ढाबा से 15 पाव देशी व 6केन बियर तथा जीत ढाबा से 24 केन बियर जप्त की, टीम क्रमांक 4 ने करौंद क्षेत्र में राजपूत ढाबा से 16 केन बियर व शक्ति सांकल पुत्र रामस्वरूप से 20 पाव देशी मदिरा जप्त की l सभी आरोपियों पर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) व ढाबों पर 36(a/b) के तहत प्रकरण क़ायम कर, गिरफ्तार किया और प्रकरण विवेचना मे लिया ।
कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री रायचुरा ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान मे इस तरह की कार्यवाहियां निरन्तर जारी रहेगी।