भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस और कटरा चैन्नई एक्सप्रेस निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कनकपुरा-धान्क्या-बोबास खंड में रेलवे ब्लॉक लिया गया है। इसके अलावा जबलपुर मंडल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाई ओवर) के निर्माण कार्य भी होना है। जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त एवं कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है। इसमें जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
यह ट्रेने रहेंगी निरस्त
• 14813 (जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 28 एवं 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• 14814 (भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 एवं 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 1 अक्टूबर, एवं 4 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।
यह ट्रेने रहेंगे आंशिक निरस्त
- 12181 (जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस) 28 सितंबर को सांगानेर पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और सांगानेर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- 12182 (अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस) 29 सितंबर को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और अजमेर-सांगानेर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
- 19712 (भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस) 28 सितंबर को फुलेरा पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और फुलेरा-जयपुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।