भोपाल नगर निगम चुनाव, टाइमिंग खत्म
राजधानी भोपाल में नई ‘शहर सरकार’ चुनने की टाइमिंग खत्म हो गई है। वोटिंग की टाइमिंग शाम 5 बजे तक थी। हालांकि, जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता थे, उन्हें टोकन देकर वोट डलवाए गए। इधर, वोटिंग के आखिरी समय में करोंद, जहांगीराबाद और एमपी नगर में बीजेपी-कांग्रेस नेता-कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गए और इससे बखेड़ा खड़ा हो गया। मामले थाने तक पहुंच गए हैं। शाम 6 बजे बाद मतदाल दल लाल परेड ग्राउंड पहुंचने लगे। वे मतदान सामग्री जमा कराएंगे। भोपाल में कितना प्रतिशत मतदान हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।