E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

महिला व बाल सुरक्षा के मद्देनज़र ऊर्जा डेस्क व बाल कल्याण अधिकारियो का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महिला संरक्षण तथा बाल संरक्षण दौनों इकाइयों की संयुक्त बैठक आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि महिला हेल्प डेस्क के 1रुप मे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क विगत 1 वर्ष से भोपाल नगर के समस्त थानों पर स्थापित किये गये हैं इसी के साथ किशोर न्याय अधिनियम की अवधारणाओ के अन्तर्गत बाल कल्याण अधिकारी भी प्रत्येक थाने पर है। किस प्रकार से बाल कल्याण अधिकारी का तथा ऊर्जा हेल्प डेस्क के प्रभारियो का समन्वय एक साथ हो सके तथा कन्वर्जेन्श एप्रोच के अंतर्गत बाल संरक्षण तथा महिला हिंसा के खिलाफ कार्य करने वाली पुलिस की इकाइयां थाने पर एक साथ काम कर सके इस सम्बन्ध मे यह संगोष्ठी आयोजित की गई।इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि जेंडर सेंसेटाईजेशन एवं जेंडर के कांसेप्ट को सही तरीके से समझा जा सके इसके लिये विभिन्न विशेषज्ञो से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया गया। उल्लेखनीय है कि जेंडर बेस्ट वाईलेंस पर श्रीमती इन्दु सारस्वत द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इसी के साथ यूनिसेफ से श्री अमरजीत सिंह द्वारा बाल संरक्षण एव्ं बाल संरक्षण अधिनियम व पोक्सो एक्ट के बारे मे प्रशिक्षण दिया गया। महिला बाल विकास से आये अधिकारी श्री मृदुल मालवीय एवं श्रीमती मुकाती द्वारा भी जो गौरवी/सखी सेंटर मे कार्यरत हैं उनके द्वारा डोमेस्टिक वायलेंस 2006 के अन्तर्गत DIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भी समस्त ऊर्जा डेस्क एवं बाल कल्याण अढ़िकारियो को समझाई गई। इसके उपरांत पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत फॉर्म A और B को किस प्रकार से भरा जाये इस बारे मे यूनिसेफ से आये प्रशिक्षको ने प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम मे समस्त 35 थानों के बाल कल्याण अधिकारी एवं ऊर्जा डेस्क प्रभारी समेत कुल 70 अधिकारी/कर्मचारियो ने भाग लिया। कार्यकम के अंत मे नगरीय क्षेत्र के समस्त ACP भी शामिल हुए। ACP महिला सुरक्षा श्रीमती निधि सक्सेना द्वारा इन समस्त प्रभारियो को किस प्रकार से विशेष किशोर पुलिस इकाई से किस प्रकार से कार्रवाई की जाये एवं महिला बाल विकास के प्रोटेक्शन आफिसर का लाभ पीडित महिला को किस प्रकार से लाभ मिल सके इस बारे मे भी जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के अंत मे पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर द्वारा समस्त ACP समस्त ऊर्जा डेस्क प्रभारियो एवं बाल कल्याण अधिकारियों को सम्बोधित कर एक साथ संयुक्त कार्य करने की दिशा को विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पृथक पृथक कार्य करने मे क्या क्या हानिया है एवं किस प्रकार कन्वर्जेन्श एप्रोच मे एक साथ कार्य करने मे क्या क्या लाभ है इसके बारे मे जानकारी दी गईं । साथ ही समस्त क्षेत्रो मे प्रत्येक वार्ड मे जो NGO तथा स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं उनसे भी समन्वय स्थापित कर शक्ती समितियों व नगर रक्षा समितियो को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए तथा अंत मे यह भी बताया गया कि 18 मई को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमे नगरीय पुलिस भोपाल के सभी राजपत्रित अधिकारीयों व थाना प्रभारियों व महिला ऊर्जा डेस्क, बाल कल्याण अढ़िकारियो को महिला व बाल अपराधओ के नियंत्रण हेतु प्रभावी जन संवाद विकसित करने हेतु दिशा निर्देश दिए जायेंगे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770