आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैन पुलिंग की घटनाओं को रोकने जागरूकता अभियान चलाया गया

सलमान खान।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भोपाल आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में होने वाली चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आरपीएफ टीआई अनिल कुमार द्वारा लोगों को सुरक्षा संदेश दिया गया और समझाया गया कि चेन पुलिंग कब की जाना चाहिए और कब नहीं। जानकारी के मुताबिक भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1,2/3, 4/5,6 पर गाड़ी प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों, यात्री प्रतीक्षालय रूम तथा गाड़ी संख्या – 11072,14814, 19324 22710,12854, 12137, 22537 आदि पर यात्रियों को बैनर आदि तथा मेगाफोन से उद्घोषणा के माध्यम से यात्री गाड़ियों में चेन पुलिंग नहीं करने बाबत जागरूक किया गया l यात्रियों को अवगत कराया कि वे समय पर स्टेशन प्लेटफार्म पर आकर गाड़ियों के आगमन होने पर अपने-अपने सीटों पर बैठ जाएं, चलती गाड़ी में उतरने चढ़ने का प्रयास नहीं करें, अनावश्यक रूप से गाड़ियों में चैन पुलिंग की घटना नहीं करें l इसके अतिरिक्त भोपाल स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस, 14814 भोपाल जोधपुर तथा 19324 भोपाल अंबेडकर नगर एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में ज्यादातर चेन पुलिंग संबंधी घटनाएं यात्रियों द्वारा की जाती है l यात्रियों द्वारा समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने, गलत गाड़ी में बैठ जाने, गाड़ी में सामान नहीं चढ़ पानी से , अन्य सह यात्रियों के गाड़ी में नहीं चढ़ने से, खाना पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरने पर नहीं चढ़ने से तथा नींद लग जाने संबंधित सभी अनुचित कारणों से गाड़ियों में चैन पुल्लिंग की जाती है l इस संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया कि चैन पुलिंग करने से अन्य गाड़ियां भी प्रभावित होती हैं l गाड़ियों में अनावश्यक रूप से उचित और पर्याप्त कारण के बिना चैन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की जाती है l इसके तहत आरोपी पर 1 वर्ष तक का कारावास या ₹1,000/- जुर्माना या दोनों हो सकते हैं l माह मई 2024 में गाड़ी में अनावश्यक रूप से चैन पुलिंग करने वाले 81 व्यक्तियों के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई की गई है l इस दौरान भोपाल स्टेशन आरपीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, आरक्षक शमशेर आलम, आरक्षक कानाराम, आरक्षक दीपक, आरक्षक सोनवीर व महिला आरक्षक प्रियंका मौजूद रहे।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770