आज दिनांक 14/08/2025 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र शर्मा के निर्देशन में परिवहन अमले द्वारा जिसमे TSI सुश्री रितु रघुवंशी एवं परिवहन आरक्षक प्रशांत यादव ,धर्मेंद्र ठाकुर , संदीप तिवारी द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग हेतु सघन अभियान चलाया गया । चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक MP38TA0506 , MP04TA3103 ,MP04TB0394, MP04TA1981, MP09BC0597 कुल 5 वाहनों को जप्त कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया ।

उक्त वाहनों को बिना परमिट , बिना फिटनेस, बकाया टैक्स, बिना इंश्योरेंस आदि के स्कूली छात्रों को परिवहन करते पाया गया ।
साथ ही पूर्व से जप्त वाहन क्रमांक MP 04 PA 2560 से मोटर यान कर के रूपये 1087901/ जमा कराए गए

