भोपाल के छोला मंदिर इलाके में स्थित शिव नगर कॉलोनी के रहवासियों ने सोमवार की दोपहर को थाना छोला मंदिर का घेराव कर दिया। लोग इलाके में रहने वाली दो महिलाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आरोप हैं कि महिलाएं घर में अनैतिक कार्य कराती हैं।
विरोध करने पर रहवासियों को डराती और धमकाती हैं। बाहर से गुंडे बुलाकर पिटवाने की धमकी देती हैं। क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि कॉलोनी की दो महिलाएं प्रति दिन रात के समय शराब पीने के बाद हंगामा करती हैं। स्थानीय लोगों को गालियां देती हैं।
इनके घर अनैतिक कार्य किया जाता है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती। सोमवार को थाना घेरने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। केवल एनसीआर काटने के बाद थाने से चलता कर दिया है।
जबकि क्षेत्र में रहने वाली अन्य महिलाएं भी बड़ी संख्या में थाने का घेराव करने आई थीं। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाना चाहिए और अनैतिक कार्य करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।