E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल में बिजलीकर्मी करेंगे भजन-कीर्तन

राजधानी भोपाल के संविदा बिजलीकर्मी मांगें पूरी नहीं होने पर अब अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। वे 26 अप्रैल को ऊर्जा मंत्री प्रद्धुमन सिंह तोमर के बंगले पर भजन-कीर्तन कर थाली बजाएंगे। संविदा नीति संशोधन की मांग को लेकर वे यह कदम उठाएंगे।मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम के संविदा प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग भोपाल में हुई। इसमें सभी पदाधिकारियों ने 26 अप्रैल को मंत्री के बंगले पर भजन-कीर्तन और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। संगठन के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, पिछले 10 महीने से संगठन द्वारा ऊर्जा मंत्री को लगातार पत्राचार किया जा रहा है। फरवरी में मंत्री के बंगले पर ज्ञापन भी दिया गया। वहीं, प्रदेश के हर जिले में स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंत्री का ध्यानाकर्षण किया गया। सांसद-विधायकों को भी ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। जिसमें संविदा नीति संशोधन की मांग की गई।मंत्री हर बार आश्वासन देते हैं, पर मांगें पूरी नहीं हुईसंगठन के संयोजक बीकेएस परिहार ने बताया, ऊर्जा मंत्री हर बार आश्वासन दे देते हैं लेकिन आज तक उनका आश्वासन पूरा नहीं हुआ। कार्यकारिणी ने तय किया है कि प्रदेश के समस्त जिलों से सीमित संख्या में 200 विद्युत संविदा अधिकारी-कर्मचारी मंत्री के बंगले पर आकर भजन-कीर्तन थाली बजाकर ध्यानाकर्षण करेंगे। संविदा नीति में संशोधन न होने की स्थिति में बिजली कंपनियों में लागू मार्च माह से महंगाई भत्ता 11% का लाभ 6 हजार बिजली संविदा अधिकारी कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770