राजगढ़ की शिवधाम कॉलोनी में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्याम मंडलोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की, इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, ब्यावरा देहात थाने के एएसआई कैलाशचंद व्यास, आरक्षक रवि मौर्य, प्रदुम्न अहिरवार और कोतवाली की प्रधान आरक्षक बिंदु सिंह की टीम चेक बाउंस प्रकरण में कोर्ट से जारी वारंट पर मंडलोई के घर पहुंची थी। कार्रवाई के समय धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद संबंधित पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।
पुलिस ने मंडलोई को हिरासत में लेकर ब्यावरा ले जाकर मेडिकल जांच कराई और फिर कोर्ट में पेश किया। बताया गया कि 2024 में उन्होंने ब्यावरा निवासी एक व्यक्ति को 9 लाख रुपए का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था। इस मामले में चार माह पहले उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस टीम उन्हें हिरासत में ले जाती दिख रही है। हालांकि, पुलिस ने अब तक मारपीट को लेकर अलग से कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है।
कहा- तुम्हारी औकात क्या है? पुलिसकर्मियों ने कोर्ट को बताया कि हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गए थे। इस दौरान आरोपी ने हमें धमकाया और गालियां दीं। श्याम सिंह ने कहा कि हमारी सरकार है, कानून भी हमारा है, हमारे हिसाब से चलेगा। तुम्हारी औकात क्या है जो तुम गिरफ्तारी करने आए हो? आरोपी व उसकी पत्नी ने भी हमारे साथ मारपीट की। जिसमें हमें चोटें भी आईं।

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- मुझे कुछ नहीं पता राजगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि मुझे इस मामले में कुछ पता नहीं है। मेरे वाहन चालक को हार्ट अटैक आया है। मैं इंदौर हूं, उसकी एंजियोग्राफी चल रही है, यह कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया।
खुलेआम पुलिस से दुर्व्यवहार – कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- भाजपा नेता श्याम मंडलोई ने गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस से गाली-गलौज और अभद्रता की। शर्मा ने आरोप लगाया कि कानून का सम्मान करने के बजाय भाजपा नेता खुलेआम पुलिस से दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
राजगढ कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने कहा कि
भाजपा की आदत में है इस प्रकार का व्यवहार करना, और सरकार में रहते-रहते पुलिस को इसकी आदत पड़ गई है। इन्हें लगता है कि पुलिस इनकी गुलाम है और कानून का राज खत्म हो गया है।