ग्वालियर में भाजपा नेता का एक महिला को धमकाने का वीडियो सामने आया है। आरोपी इसमें उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी दे रहा है। महिला ने उस पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था।
पीड़िता ने उसके खिलाफ 16 सितंबर को शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद रविवार को आरोपी मुक्तेश जैन के खिलाफ शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। केस दर्ज होते ही भाजपा नेता शहर छोड़कर फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है।
एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई पीड़ित महिला शिकायत दर्ज करने ग्वालियर थाने भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी थी। इसके बाद पीड़िता 16 सितंबर को एसपी कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंची। उसने पुलिस अधिकारियों से सुनार व्यापारी और भाजपा नेता जैन पर दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। उसने धमकी देने की शिकायत करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी। एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे।

आरोपी बोला- महिला से उधारी के 85 लाख मांगे थे
आरोपी मुक्तेश जैन ने कुछ महिलाओं के साथ सोशल मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखते हुए बताया था कि उसने महिला को करीब 85 लाख से अधिक रुपए उधार दिए थे, उधार पैसे देने के उसने कुछ दस्तावेज भी पेश किए थे।
जब उसने महिला से अपने पैसे वापस मांगे तो महिला ने पैसे वापस मांगने पर उसे धमकी दी थी की वह उसे झूठे केस में फंसवा देगी। मुक्तेश जैन बीजेपी जिला सहसंयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ ग्वालियर ग्रामीण के पद पर पदस्थ है।
टीआई बोले- आरोपी की तलाश में जुटी टीमें
थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बैग का कहना है
महिला की शिकायत के आधार पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




