आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भाजपा नेता मर्डर केस में जांच के बाद होगी गिरफ्तारी

भोपाल के सेंट्रल जेल परिसर के बाहर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाह की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को छटवें आरोपी आकाश बुड़ोनिया को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तंजील और भूरा हड्‌डी की तलाश जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस बीच एक आरोपी तंजील के परिजनों ने एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह को आवेदन दिया। कहा- उसे फंसाया जा रहा है, वह निर्दोष है। उन्होंने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज सौंपकर दावा किया है कि घटना के वक्त तंजील घर में ही था। वह घटना स्थल पर गया ही नहीं।

एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह का कहना है कि आरोपियों के परिजनों ने आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि घटना के समय तंजील घर में ही था। उसकी मोहल्ले में मौजूदगी के प्रमाण के तौर पर फुटेज भी सौंपे हैं। केस में पहले ही 6 मुख्य आरोपियों को जेल भेजा चुका है। अब तंजील व अन्य की गिरफ्तारी जांच के बाद की जाएगी। फिलहाल इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वारदात के समय तंजील की मौके पर मौजूदगी थी या नहीं। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद ही आगे गिरफ्तारी की जाएगी।

सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग के कुर्ते में तंजील शूटर है। फुटेज 17 मई की शाम 5:34 बजे के हैं। तंजील की मां ने शिकायती आवेदन में दावा किया है कि एफआईआर में घटना का समय 5:30 बजे है। उनके मोहल्ले से गांधी नगर स्थित लेज की दूरी करीब 15 किलोमीटर है।

सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग के कुर्ते में तंजील शूटर है। फुटेज 17 मई की शाम 5:34 बजे के हैं। तंजील की मां ने शिकायती आवेदन में दावा किया है कि एफआईआर में घटना का समय 5:30 बजे है। उनके मोहल्ले से गांधी नगर स्थित लेज की दूरी करीब 15 किलोमीटर है।

SIT कर रही है जांच

मामले में एसआईटी भी गठित की गई थी। जिसने राघवेंद्र उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन निवासी भीम नगर अरेरा हिल्स, फैजल खान पिता मो. अशफाक निवासी हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू पिता शशांक सेन निवासी पंचशील नगर, राज पिता अनिल सोम कुंवर निवासी पंचशील नगर और अजय पिता संजय पासवान निवासी पंचशील नगर को मंगलवार को पकड़ा था।

यह था मामला

17 मई की शाम 5.30 बजे विकास वर्मा निवासी टीटी नगर अपने दोस्ट ईशू खरे, सुरेंद्र कुशवाह के साथ ईशू खरे के भाई सतीश खरे (पैरोल खत्म होने पर) को केंद्रीय जेल छोड़ने आए थे। सेंट्रल जेल के सामने आरोपी संदेश नरवारे, आकाश, छोटा फैजल और दीपांशु सेन व अन्य लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया था।

जिसमें सुरेंद्र और ईशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सुरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 302 आईपीसी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। एक अन्य घायल विकास वर्मा हॉस्पिटल में भर्ती होकर उपचाररत है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770