भोपाल में पानी के टैंकर के ब्रेक फेल
भोपाल के चूनाभट्टी चौराहा पर पानी से भरे टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। रिवर्स टैंकर की चपेट में आने से एक आपे और तीन कार छतिग्रसत हुई हैं। एक महिला के घायल होने की सूचना भी है। लेकिन पुलिस का कहना है कि केवल एक ही फरियादी फिलहाल थाने आया है ।
घायल की सूचना अस्पताल से फिलहाल थाने में नोट नहीं कराई गई है। आरोपी चालक मौके से फरार हो चुका है। घटना के फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रदीप सैनी (40) कोलार के रहने वाले हैं। वह कम्प्यूटर हार्ड वेयर का काम करते हैं। अपने पिता को बुधवार की शाम को भोपाल स्टेशन छोड़ने गए थे। वहां से शाम करीब सात बजे लौट रहे थे। चूनाभट्टी तिराहा पर आगे चल रहा पानी से भरे टैंकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया।
यहां पीछे उनकी गाड़ी थी। अचानक टैंकर रिवर्स हुआ, इससे एक आपे सहित तीन कारें छतिग्रस्त हो गईं। फरियादी प्रदीप ने बताया कि उनकी कार सहित अन्य तीन वाहन हादसे में छतिग्रत हुए हैं। एक महिला को चोट आई थी, उसे पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।