E paperअपराधआपका एम.पीटॉप-न्यूज़

भोपाल के बंटी-बबली ने इंदौर में की ठगी:2 लाख में बेच दी किराए की कार, गेहूं-शकर कारखाने दिखाकर पुणे और नागपुर के व्यापारियों से भी की धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एमआईजी पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है। उसने अपने ही दोस्त से धोखाधड़ी कर किराए के एग्रीमेंट पर कार किसी और को बेच दी थी। महिला व उसके पति के बारे में पुलिस ने जब जानकारी निकाली तो पता चला कि दोनों भोपाल में बंटी और बबली के नाम से फेमस है। व्यापारिक सौदों को लेकर भी कई व्यापारी उनकी शिकायत कर चुकी है। दोनों के खिलाफ भोपाल के जहांगीराबाद थाने में भी शिकायतें दर्ज हैं।TI अजय वर्मा ने बताया कि इंदौर में निजी कंपनी में काम करने वाले सागर विश्वकर्मा की शिकायत पर उसकी दोस्त रश्मि राठौर को पकड़ा था। रश्मि ने 20 हजार रुपए महीना किराए की बात कर सागर की कार को भोपाल में दो लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सामने आया कि वह पहले भोपाल के कोहेफिजा में रहती थी। उसने अनस सिद्दकी नाम के व्यक्ति से शादी कर ली। दोनों लोगों के साथ ठगी करने लगे। अनस अभी इस मामले में फरार है।पुणे और नागपुर के व्यापारियों के साथ भी की ठगीएसआई राम शाक्य ने रश्मि के मोबाइल नंबर और खातों की डिटेल निकाली। जिसमें जानकारी लगी कि उसने और उसके पति अनस ने पुणे और नागपुर के व्यापारियों से भी ठगी की है। नागपुर में मोहन नाम के ब्रोकर को झांसे में लेकर रश्मि ने दो व्यापारियों से आठ और छह लाख की ठगी की। इसमें पुणे की कंपनी ने अपना खाता ब्लॉक कर दिया था। लेकिन कुछ रुपए रश्मि ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। मामले में भोपाल की दो मिलों में सीधे बातचीत बताकर रश्मि ने ठगी की थी। जिसमें जहांगीराबाद थाने में मामले की शिकायत पहुंची है।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770