चड्डी-बनियान गिरोह ने CA ऑफिस में की चोरी
भोपाल के बागसेवनिया इलाके में स्थित विद्या नगर में रहने वाले CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के ऑफिस का ताला तोड़कर चड्डी बनियान गिरोह के चार सदस्यों ने दस हजार की नकदी और चांदी के आधा दर्जन सिक्के चोरी कर लिए। हालांकि फरियादी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हुलिया के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रधान आरक्षक बीरबल के मुताबिक विनय शारदा (40) निवासी विद्या नगर कॉलोनी बागसेवनिया में रहते हैं। पेशे से CA विनय ने घर के पड़ोस में ऑफिस बना रखा है। यहां उनके दस्तावेज और कुछ नकदी व सामान रखा रहता है।
चोरों ने इसी ऑफिस के मेन गेट का ताला तोड़कर गुरुवार तड़के प्रवेश किया था। एक-एक कर चार बदमाश यहां दाखिल हुए। ऑफिस की बारीकी से तलाशी ली। आरोपी यहां एक ड्रार में रखी दस हजार की नकदी। 6 चांदी के सिक्के और सामान ले गए।
फरियादी ने शिकायती आवेदन दिया
प्रधान आरक्षक ने बताया कि फरियादी ने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। उनकी ओर से शिकायती आवेदन दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं। इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।