आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

₹32 लाख की चोरी में शक के दायरे में रिश्तेदार

भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में हुई 32 लाख रुपए की चोरी के मामले में 6 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। चोरी के तरीके से शक रिश्तेदारों पर गहराया है। ऐसे में उनसे भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही, रिश्तेदारों की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। वहीं, श्यामला हिल्स थाना पुलिस क्षेत्र के पुराने चोरों से भी पूछताछ में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

थाना प्रभारी रामविलास सिंह विमल ने बताया कि जांच में थाने की दो और साइबर क्राइम की एक टीम लगी हुई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए हैं। पुराने चोरों से पूछताछ की जा चुकी हैं। जिस तरह से चोरी हुई उससे करीबी रिश्तेदार भी शक के दायरे में हैं। शादी में जाते वक्त फरियादी मेन गेट में चाबी लगी भूल गए हैं, यह जानकारी चोरों को थी।

अलमारी का लॉक टूटा हुआ मिला, जेवरात चोरी

पीएचई विभाग से सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एमएम खान (83) प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं। 12 फरवरी की रात करीब 9 बजे वे परिवार के साथ लालघाटी स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित नवासी के शादी समारोह में गए थे। यहां से वे रात करीब 12:45 बजे लौटे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के भीतर की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। लॉकर में रखी नकदी और जेवर चोरी हो गए। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एमएम खान के घर 32 लाख रुपए की चोरी हुई है।

सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एमएम खान के घर 32 लाख रुपए की चोरी हुई है।

10 दिन पहले ही लॉकर से निकाले थे रुपए

फरियादी एमएम खान की पत्नी तलत खान ने बताया कि उनकी नवासी की शादी थी। इस वजह से हमने 10 दिन पहले ही बैंक के लॉकर से जेवरात को निकाला था। जेवरात को बेडरूम की अलमारी

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770