प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 अगस्त को सीहोर आएंगे। वे यहां औद्योगिक क्षेत्र बड़ियाखेड़ी में लगभग 1406 करोड़ रुपए निवेश की औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि के आशय पत्र भी वितरित किए जाएंगे, जिससे लगभग 33 करोड़ 85 लाख रुपए का अतिरिक्त निवेश होगा।
मुख्यमंत्री चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें वान्यावेदा ग्रानस, बारमॉल्ट मॉल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सोल्यूशन लिमिटेड और श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इन इकाइयों से 854 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री छह औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र भी वितरित करेंगे। इनमें आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और आरना वेंचर्स शामिल हैं। इन इकाइयों से 311 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
सरकार का मानना है कि इस औद्योगिक निवेश से सीहोर जिले में विकास को गति मिलेगी और कुल 1165 लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
