सीएम बोले-55 जिलों को जल्द मिलेंगे प्रभारी मंत्री
15 अगस्त के पहले बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी। 11 अगस्त से प्रदेश भर में तिरंगा रैलियां निकाली जाएंगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी नेताओं से कहा कि आप लोग यह सुनिश्चित करें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और समाज के विशिष्ट जनों, प्रतिभाओं को आमंत्रण पहुंच जाए।
हम भी शासन स्तर से प्रयास कर रहे हैं, और आप भी अपने स्तर पर देखिएगा कि जिला प्रशासन के माध्यम से अतिथियों को ठीक से आमंत्रण पहुंच जाएं। यह कार्यक्रम केवल सरकारी ना हो, समाज और सरकार यानि सबका हो। बहुत जल्दी आपको बहुत प्रभारी मंत्री मिलेंगे जो 55 जिलों में झंडा वंदन करने जाएंगे। प्रभारी मंत्री झंडा वंदन करें तो समाज का सहयोग वहां नजर आए।
फसलों का सर्वे करने वॉलेंटियर पंचायतों में नियुक्त होंगे,
सीएम ने कहा- अब तक पटवारी के माध्यम से फसलों का सर्वे होता था लेकिन हमने यह तय किया है कि पंचायत में यदि फसल का नुकसान होता है तो उसके सर्वे को डिजिटल करने जा रहे हैं। पंचायत में दो कार्यकर्ता डिजिटल कार्य करने के लिए नियुक्त किए जाएंगे। वे अपने मोबाइल से फोटोग्राफी करके शासन को रिपोर्ट देंगे, ताकि नुकसान होने पर किसान को क्षतिपूर्ति राशि समय से मिल सके। उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उसके लिए आठवीं पास युवा जिनके पास वीडियो कैमरा या अच्छे कैमरे की क्वालिटी वाले मोबाइल हों ऐसे युवा बतौर वॉलेंटियर नियुक्त किए जाएंगे। जनपद पंचायत के माध्यम से एक साल में आमतौर पर दो फसल की दृष्टि से उसे युवा को जोड़ेंगे।
सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों से कहा- आप लोग अपनी पंचायत में इस बात को पहुंचाना ताकि अभी जैसे बाढ़ के कारण क्षति हो रही है या अन्य किसी आपदा से फसल की क्षति हो रही है तो हमारा संवेदनशील कार्यकर्ता वहां रहेगा तो यह शिकायतें कई बार आती हैं कि यह छूट गया वह रह गया तो ऐसी शिकायतें नहीं होगी।
सीएम बोले-पड़ोसी देशों की हालत हम सब देख रहे हैं
सीएम ने कहा हमारे लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व विशेष होते हैं। आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जब हम पूरे समाज को जागृत करेंगे। तो इसकी महत्ता और ज्यादा बढ़ जाती है। अगल-बगल के देशों को देखें तो हमारे साथ और हमारे बाद आजाद हुए देशों के लोकतंत्र की हालत क्या हो गई है।
दो दिन पहले का बांग्लादेश का घटनाक्रम हमारे सामने है। बगल का पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ उसके बगल में श्रीलंका की हालत देखी। इनकी ऐसी हालत इसलिए हो रही है क्योंकि उसके साथ समाज में इस प्रकार की चेतना जागृत करने के लिए ऐसे राष्ट्रवादी दलों का अभाव हुआ और उनकी दुर्दशा हुई और हमारे लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 में जिस प्रकार से पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और आजादी के बाद चुनाव हुआ और तीसरी बार सरकार बनी आजादी के बाद नेहरू जी की सरकार का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया।
जिला स्तर पर बनेंगी समितियां
मध्यप्रदेश भाजपा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराएगी। इसके लिए 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा शुरू की जाएगी। जिला स्तर पर समितियां भी बनाई जाएंगी। यह बात भोपाल में मंगलवार को सुबह 11 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही। बैठक में बीजेपी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, और प्रदेश पदाधिकारी शामिल रहे।
स्वतंत्रता दिवस से पहले यह भाजपा की अहम बैठक है। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगभग डेढ़ करोड़ घर हैं। इन घरों में तिरंगा फहराने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे। हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिला मंडल की अभियान समितियाें का गठन किया जाएगा।
प्रदेश स्तर पर अभियान की संयोजक राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार हैं। वहीं, सदस्य केशव भदौरिया, मनीषा सिंह, आशुतोष तिवारी और वैभव पवार शामिल हैं। शर्मा ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए वार्ड से लेकर पंच स्तर तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी।
भाजपा की बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद हैं।
35 जिलों के जिला संयोजक आए
- 7- 8 अगस्त को जिलों में बैठकें होंगी।
- 9-10 अगस्त को मंडलों की बैठकें होंगी।
- 1099 मंडल संयोजकों की नियुक्ति की जाएगी।
- 7 अगस्त को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें होंगी।
- 64,523 बूथों तक तिरंगा पहुंचाएंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह मौजूद हैं।
7 अगस्त को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
वीडी शर्मा ने कहा कि 7 अगस्त को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। 11, 12 और 13 अगस्त को प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें।