CM डॉ.यादव ले रहे भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल (मिंटो हॉल) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल संभाग की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू हुई। इसमें सुरक्षा और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जा रही है। सीएम भोपाल BRTS (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) को हटाने का प्रजेंटेशन भी देख सकते हैं। इसे लेकर भी जिला प्रशासन और नगर निगम ने तैयारी की है। बीआरटीएस को 18.51 करोड़ रुपए से तोड़ने का प्लान है।
इससे पहले 2 बार मीटिंग टल चुकी है। सोमवार को पहले सुबह 11 बजे मीटिंग होनी थी, लेकिन इसकी टाइमिंग दोपहर 2 बजे से कर दी गई। हालांकि, सीएम अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थे। इसलिए यह दोपहर 3.30 बजे शुरू हुई। मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अलावा मंत्री करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, गौतम टेटवाल, नारायण सिंह पंवार समेत भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री, मुख्य सचिव वीरा राणा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी शामिल हैं। संभाग के सभी सांसद भी बैठक में शामिल हो रहे हैं।