एसआईआर की धीमी प्रोग्रेस पर आज शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, भोपाल, इंदौर, गुना और भिंड कलेक्टरों को चुनाव आयोग की जमकर फटकार लगी। आयोग की ओर से इन जिलों के कलेक्टरों से कहा गया है कि ट्राइबल और अर्बन के नाम पर काम टाले जा रहे है, यह ठीक स्थिति नहीं है। किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा करना होगा।
चुनाव आयोग मध्यप्रदेश की प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने आज दिल्ली से एमपी में कराई जा रही एसआईआर की वर्चुअल समीक्षा के दौरान यह नाराजगी जताई है। इन जिलों के कलेक्टरों की परफार्मेंस के साथ बाकी जिलों के कलेक्टरों से भी कहा गया है कि वे टाइम लिमिट पर फोकस करें और गणना पत्रक वितरण के बाद उसे एकत्र करने और डिजिटाइजेशन का काम तय समय सीमा में पूरा कराएं। कोई भी बात इसमें सुनी नहीं जाएगी। जो यह कह रहे हैं कि ट्राइबल एरिया के कारण दिक्कत हो रही है या शहरी क्षेत्र की आबादी के कारण काम प्रभावित हो रहा है, उन्हें यह देखना चाहिए कि जिन जिलों में अच्छा काम हो रहा है वे कैसे इसे पूरा कर ले रहे हैं।
बताया जाता है कि आज समीक्षा की शुरुआत में ही शहडोल जिले की कमजोर परफार्मेंस के चलते कलेक्टर केदार सिंह को सबसे पहले फटकार लगी। इसके बाद बाकी कलेक्टरों की प्रोग्रेस पर भी नाराजगी जताई गई।
अशोकनगर की परफार्मेंस सबसे अच्छी
एसआईआर में डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह के काम की चुनाव आयोग के अफसरों ने सराहना की। इसके अलावा सीहोर, नीमच और पांढुर्णा जिलों का भी डिजिटाइजेशन का परफार्मेंस अच्छा है।
आज हुई वर्चुअल समीक्षा के दौरान भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आरपीएस जादौन शामिल हुए। वहीं जिलों से कलेक्टर, 16 जिलों के नगर निगम आयुक्त और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। आयोग के अफसरों ने नगर निगम आयुक्तों से कहा है कि जो काम सौंपे गए हैं उसे गंभीरता से पूरा कराएं अन्यथा वे भी कार्यवाही के दायरे में आएंगे।

बीएलओ के काम की रोज करें समीक्षा
आयोग के अफसरों ने कहा कि सभी जिले कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। हर दिन बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें और बीएलओ से स्वयं संवाद करें एवं कार्य में आ रही कठिनाइयों का तुरंत निराकरण करें। सहयोग के लिए वालेंटियर्स को लगाएं। कलेक्टर मैदानी स्तर पर जाकर एसआईआर कार्य की प्रगति देखें। आयोग द्वारा प्रतिदिन आपके कार्य की निगरानी और समीक्षा की जा रही है।
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा ने सभी कलेक्टर्स को जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर प्रतिदिन समीक्षा और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 10% से अधिक गणना पत्रक के डिजिटलाइजेशन के कार्य का लक्ष्य तय करें। एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूरा करें।




