कांग्रेस विधायक ने भगवान शिव को कहे अपशब्द
श्योपुर विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। करीब एक साल पुराना बताया जा रहा ये वीडियो भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।
सलूजा ने लिखा- कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर गाली बकते हुए वीडियो वायरल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एक दिन पहले आप भी नशे की हालत में भाषण दे रहे थे। अब देख लो अपनी पार्टी के नेताओं के चरित्र।
कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आने के बाद श्योपुर में विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
वीडियो में यह कहते दिख रहे जंडेल वीडियो में विधायक जंडेल नशे में दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं…
शंकर भगवान ने @#$* बचाकर सब धाम के लिए गया है। इनका @#$* नहीं, कोई तेल डाल दिए तो कोई पुशअप डाल दिए। @#$* नहीं डाले अब @#$* ही डाल दिए।
सफाई दी- भोलेनाथ मेरे आराध्य, काट-छांटकर जारी किया वीडियो मामले पर सफाई देते हुए विधायक बाबू जंडेल ने कहा- वीडियो काट-छांट करके रामनिवास रावत के लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए वायरल किया है। वह वीडियो रक्षाबंधन के टाइम का है। मेरी कलाई पर राखी बंधी हुई है।
जंडेल के खिलाफ श्योपुर में केस दर्ज भगवान भोलेनाथ को अपशब्द कहने से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने श्योपुर में बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वीएचपी ने अपनी शिकायत में कहा कि श्योपुर विधायक बाबूलाल मीणा (जंडेल) का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे हिंदुओं के आराध्य देव महादेव के बारे में गलत शब्द उच्चारण कर रहे हैं। वीडियो देखने से धार्मिक भावना आहत हो रही है। इसलिए ऐसे हिंदू विरोधी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसके बाद पुलिस ने बाबू जंडेल के खिलाफ धारा 196 (धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाना), धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया काम), धारा 302 (किसी धार्मिक प्रतीक या चिह्न का अपमान करना) और धारा 223 (सरकारी आदेश न मानने के कारण किसी को खतरा होना) के तहत केस दर्ज किया है।
इंदौर बीजेपी ने पुतला फूंका, कहा- यहां आए तो मुंह काला करेंगे इंदौर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जंडेल का पुतला जलाकर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने ‘देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे’ ‘जूते मारो ऐसे विधायक को’ और ‘कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
इंदौर 3 सीट से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने कहा- यह कांग्रेसी मानसिकता के लोग हैं। जंडेल ने भगवान शंकर के प्रति जो बात बोली है, मैं उसकी निंदा करता हूं। इस तरह का कृत्य आगे से किया जाएगा तो उसका जवाब दिया जाएगा।
शुक्ला ने कहा, ‘वह इंदौर आएगा तो हम उसका मुंह काला करेंगे। यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जाएगा। इस तरह भगवान के प्रति कोई अपशब्द कहेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं, जूते मारेंगे।’
महाकाल मंदिर के पुजारी बोले- कार्रवाई हो अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने जंडेल की निंदा करते हुए कहा- कांग्रेस विधायक नशे में भगवान शिव को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हम मध्यप्रदेश सरकार से कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं। कई महीने तक जमानत न हो, ऐसी धाराओं में केस दर्ज किया जाए। सनातन धर्म का अपमान करने को लेकर एक कानून बने और उसमें सख्त सजा का प्रावधान हो।
हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक का पुतला फूंका
हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के बयान पर आपत्ति जताई है। महासभा के ग्वालियर जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा- बाबू जंडेल माफी मांगें। जिस विधायक ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान भोलेनाथ का अपमान किया, उसे कांग्रेस तुरंत पार्टी से निष्कासित करे।
हिंदू महासभा ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के पुतले को जूते-चप्पल से पीटा और फिर पुतला दहन किया। हिंदू महासभा ने कहा- माफी नहीं मांगी तो प्रदर्शन जारी रखेंगे
वीडी बोले- कांग्रेस में सनातन को खत्म करने की मानसिकता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- मैं खड़गे जी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि ये कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान है कि गाली की दुकान है। कांग्रेस के एक विधायक की भगवान शंकर पर इस तरह की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता चुप है। अभी दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस प्रश्न को सुनने से मना कर दिया।
वीडी शर्मा ने कहा- सनातन को खत्म करना, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करना, यही आपका एजेंडा है? इसके बारे में क्या राहुल गांधी और खड़गे जी इससे सहमत हैं? यह जवाब देश के लोग कांग्रेस से पूछ रहे हैं? बाबू जंडेल के खिलाफ कांग्रेस क्या कार्रवाई कर रही है?
कांग्रेस ने कहा- वीडियो 5 साल पुराना, हास-परिहास में बना
बाबू जंडेल के मामले में जीतू पटवारी के निर्देश पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पार्टी का पक्ष रखा। मुकेश नायक ने कहा कि ये हास परिहास में बनाया गया पुराना वीडियो है। वो माफी भी मांग लेंगे कोई बड़ी बात नहीं हैं, लेकिन जिन्होंने सनातन का ठेका ले रहा है, उनके राज में क्या हो रहा है? महंगाई, बेरोजगारी, बीज की कालाबाजारी, रेप ये क्या सनातन संस्कृति का हिस्सा है, सनातन के नाम पर बीजेपी शोषण करती है।