कॉन्स्टेबल पर हमला कर रुपए, मोबाइल-वायरलेस लूटे
शहडोल में बदमाशों ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर हमला कर नकदी, दो मोबाइल और वायरलेस लूट लिए। घायल कॉन्स्टेबल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात बुधवार देर रात अमलाई थाना इलाके के बटुरा गांव की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल सुखसेन कोल अनूपपुर में ट्रैफिक डिपार्टमेंट में तैनात हैं। बकहो ओपीएम में रहते हैं। डेली अपडाउन कर नौकरी करते हैं।
सुखसेन ने कहा- बुधवार को घर लौटने के दौरान बटुरा के मौहरीदाई मंदिर के पास रुका था। हाईवे से नीचे उतरा तो राजू सरंगिया, संजय, सूरज और अन्य लोगों ने रोक लिया। गालियां देते हुए मोबाइल छीनने लगे। मैंने विरोध किया तो मारपीट करते हुए जंगल में घसीट ले गए।
जंगल में ले जाकर बुरी तरह पीटा। अचेत हो गया तो छोड़कर भाग निकले। मेरी जेब में रखे रुपए, दो मोबाइल और वायरलेस सेट साथ ले गए।
पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने कहा, ‘आरक्षक सुखसेन बटुरा का रहने वाला है। वारदात भी यहीं हुई है। वह पहले आरोपियों के साथ देखा जाता रहा है। पुरानी रंजिश के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं।’ जेपी शर्मा ने बताया-
आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। कुछ संदेहियों को भी थाने में बैठाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।