आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

सैंडल लेकर अफसर को मारने दौड़ी पार्षद

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। परिषद के सीएमओ के साथ दो महिला पार्षदों और पतियों ने मारपीट की। एक महिला पार्षद तो सैंडल उतारकर उन्हें मारने की लिए दौड़ी। अधिकारी और कर्मचारी जान बचाकर दौड़े, इसके बाद कार्यालय के गेट बंद कर लिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मामला शनिवार का है। इसी दिन देर रात दोनों महिला पार्षद, उनके पतियों समेत 9 लोगों पर केस हुआ। रविवार को हंगामे के वीडियो सामने आए। आरोपी महिला पार्षद कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज थीं।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे के मुताबिक, सीएमओ ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके साथ चप्पलों से मारपीट की गई। जातिगत अपमानित किया। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा और मारपीट में केस दर्ज किया गया है।

पति और समर्थकों के साथ धरने पर बैठीं दोनों पार्षद

अमरवाड़ा नगर परिषद में शनिवार को लाडली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम था। पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी को आमंत्रण नहीं मिला। पार्षद संतोषी, पति दुर्गा वंशकार और दीपा, पति मुकेश सूर्यवंशी के अलावा स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। कहने लगीं कि सरकारी कार्यक्रमों में भी हम लोगों से भेदभाव किया जाता है। पट्टा वितरण भी चहेते लोगों को किए जा रहे हैं।

सांसद की समझाइश के बाद धरना खत्म किया

कार्यक्रम में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने समझाइश दी। तब पार्षदों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

पार्षद संतोषी वंशकार (लेफ्ट) और पार्षद दीपा सूर्यवंशी (राइट)।

पार्षद संतोषी वंशकार (लेफ्ट) और पार्षद दीपा सूर्यवंशी (राइट)।

पार्षद बोलीं- मुझ पर अभद्र टिप्पणी की
अमरवाड़ा के वार्ड 4 से पार्षद संतोषी वंशकार ने बताया, ‘हमें कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। इकट्‌ठा होकर नगर परिषद पहुंचे और कर्मचारी से सीएमओ को बुलाने का कहा। एक घंटे तक मांग करते रहे। नितिन तिवारी, गोलू चौरसिया, राजा चौरसिया और सीएमओ गलत शब्द कहे रहे थे, मुझे देखकर हंस रहे थे। हम आगे बढ़ गए। मारपीट के आरोप गलत हैं।’

वार्ड 6 से पार्षद दीपा सूर्यवंशी का कहना है, ‘साथी पार्षद संतोषी पर अभद्रत टिप्पणी की गई थी। इसी बात का विरोध किया। सांसद बंटी साहू और विधायक कमलेश शाह से इस विषय में बातचीत हुई, उन्होंने कहा है कि आपके साथ गलत हुआ है। बात ऊपर तक रखेंगे।’

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770