COVID 19 Update: एक दिन में कोरोना वायरस के 48,887 नए मामले, 684 लोगों की मौत
COVID 19 Update: देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 44,877 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 684 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 50,407 नए केस सामने आए थे। जबकि 804 लोगों की मौत हो गई।
पॉजिटिविटी रेट 3.17 फीसद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,31,421 हो गई है। अब तक कुल 5,08,665 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,17,591 मरीज रिकवर हुए हैं। वहीं अब तक कुल 4,15,85,711 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 5,37,045 है। पॉजिटिविटी रेट 3.17 फीसद हो गई है। इधर वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,72,81,49,447 पहुंच गया है।
दूसरी डोज के बाद 167 मौत
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में बताया कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद प्रतिकूल प्रभाव से 167 की मौत हुई है। उन्होंने कहा, सबसे ज्यादा 43 मौतें केरल में हुई हैं। महाराष्ट्र में 15, बंगाल में 14, मध्य प्रदेश और ओडिशा में 12-12 मौतें हुई हैं। एक सवाल के जवाब में पवार ने बताया, ‘8 फरवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक 60 साल और उससे अधिक उम्र के एक करोड़ 20 लाख लोगों को अभी वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है।’ उन्होंने कहा कि आठ फरवरी तक 15 साल और उससे ऊपर के 95.09 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई थी।