आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी से जप्त 18 किलो 200 ग्राम गाँजा कीमती 2,70,000/- रुपये,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

● उड़ीसा जगदलपुर से भोपाल की जाती थी गाँजे की तस्करी ।
● भोपाल क्राइम ब्रांच का नशे के सौदागरो के खिलाफ अभियान जारी ।
● क्राइम ब्रांच भोपाल की दविश में एक आरोपीयों से जप्त 18 किलो 200 ग्राम गाँजा कीमती 2,70,000/- रुपये ।
● ट्राली बैग में भरकर किया जा रहा था गाँजे का परिवहन ।
● कुछ दिन पहले आरोपी के बेटे को किया था क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ गांजा व मयकार के गिरफ्तार ।
● आरोपी के बेटे से हुई थी 10,70,000/- रुपये के मादक पदार्थ गांजा व कार की जप्ती ।
● आरोपी का एक और बेटा है एनडीपीएस के मामले में रायसेन जेल में बंद ।

दिनांक 20.12.2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्रीमान शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करों की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिसके तारतम्य में दिनांक 20/12/22 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोल चौराहा घर्म कांटे के पास भानपुर ब्रिज छोला मंदिर के के पास एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सफेद शर्ट व भूरा पेंट तथा क्रीम कलर की कोटी पहने हुये है जो अपने पास महरुन बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए हैं । जिसे पकड़ा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिल सकता है । सूचना की तस्दीक में स्टाफ व गवाहान के साथ मौके पर पहुँचकर संदेही को स्टाफ की मदद से घेराबंदी एवं हिकमत-अमली से पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम खिलान सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवसी उदयनगर कालोनी गली न. 03 विदिशा का निवासी होना बताया । संदेही खिलान अपने पास एक बैग लिये हुये था जिसके बारे में पूछने पर स्वयं का होना बताया । जिस बैग को खोलकर चैक करने पर जिसमे 4 सफेद पारदर्शी पन्नीयों में पैक अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया आरोपी से कुल 18 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 2,70,000/- रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया । थाने पर असल अपराध क्रमांक 162/22 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपी ने पूछताछ दौरान गाँजे को उड़ीसा जगदलपुर से लाना बताया । तथा भोपाल में ऊंचे दामों पर बेचकर लाभ कमाना बताया । आरोपी से पूछताछ जारी है । हो सकता है बड़े मामलो का खुलासा ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं आपराधिक रिकार्ड-

क्र
नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय
आपराधिक रिकार्ड
1.
खिलान सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष निवसी उदयनगर कालोनी गली न. 03 विदिशा
8 वीं
प्रायवेट काम
आईसेजेएस के आधार पर आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।

जप्त मशरुका

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक अनूप उइके, उनि मितेश मुजाल्दे , उनि शिवभानू सिंह , प्र.आर.धीरज पांडे, प्रआर दिलीप बाक्सर, प्र.आर संतोष परिहर, प्र.आर योगेन्द्र पंथी,प्र.आर सुमित शाह, प्र. आर. विक्रम पचवारिया, आरक्षक राजेन्द्र राजपूत, आरक्षक विवेक नामदेव थाना क्राइम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770