आपका एम.पीटॉप-न्यूज़

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े सटोरी

 आरोपीगण अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से लगाते थे सट्टा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 आरोपियों से जप्त की 07 मोबाईल, फोन व एक चार पहिया वाहन है ।

 आरोपीगण के मोबाइल से जप्त हुआ लाखों का हिसाब ।

 लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीगणों की तलाश ।

 आरोपियों के भोपाल के क्रिकेट सटोरियों से तार जुड़े होने की जानकारी प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।

क्राइम ब्रांच भोपाल शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

 उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त  श्री संजय सिंह अग्रवाल एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में चल रहे अवैध सट्टे की तलाश पतारसी में लगाया था ।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दिया कि होटल लक्ष्मी विलास के सामने पटेल नगर थाना मंगलवारा में कुछ लोग सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार में बेठकर आँनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी पर सट्टा खेल रहे है प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान होटल लक्ष्मी विलास के सामने पटेल नगर पहुचे जहाँ कार खडी दिखी जिसमें झांक कर देखा तो चार लडके मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे जिन्हे पकडा और चारो लडको से उनका पृथक पृथक नाम पता पूछा तो ड्राइवर शीट के वाजू में बैठे लडके ने अपना नाम बादल जैन उर्फ मोन्टू पिता अरविन्द कुमार जैन उम्र 31 साल निवासी 72 जगमोहन तिवारी मार्ग लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर थाना मोती नगर जिला सागर का होना बताया तथा ड्राइवर शीट पर बैठे लडके ने अपना नाम मोहित यादव पिता तिलक यादव उम्र 22 साल निवासी 131 भारत टकीज पटेल नगर थाना मंगलवारा भोपाल का होना बताया तथा ड्राइवर शीट के पीछे बैठे लडके ने अपना नाम पवननाथ पिता प्रेमनाथ उम्र 24 साल निवासी म.न 101 सरदार पटेल कालोनी थाना मंगलवारा भोपाल का का होना बताया तथा उसके बगल वाले ने अपना नाम अनमोल राठौर पिता नंदकिशोर राठौर उम्र 27 साल निवासी सरदार पटेल सरदार पटेल कालोनी थाना मंगलवारा भोपाल का बताया । बाद संदेहियों के मोबाइल की तलाशी लेने पर जिसमें ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी लिंक आईडी खुली मिली से मोबाइल में मिले ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा आईडी पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेलना बताया जिसके संबंध में दस्तावेज चाहे गये जो उनके द्वारा नही होना बताया तथा कार के संबंध में पूछताछ करने पर बादल जैन के द्वारा उक्त कार स्वयं की होना बताया । आरोपीगण का कृत्य धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपीगण के पास से ऑनलाईन सट्टा में प्रयुक्त 07 मोबाइल तथा नगदी 9500 रूपये व स्विफ्ट डिजायर कार जप्त कर तथा के विरूध्द असल अपराध पंजीवध्द कर विवेचना में लिया गया

आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
01 अनमोल राठौर पिता नंदकिशोर राठौर उम्र 27 निवासी सरदार पटेल कॉलोनी थाना मंगलवारा भोपाल 10 वी प्राइवेट नौकरी नगर निगम 14/22 धारा 13 जुआ एक्ट थाना मंगलवारा
01 पवन नाथ पिता प्रेमनाथ उम्र 24 निवासी 101 सरदार पटेल नगर कॉलोनी थाना मंगलवारा भोपाल 12 वी कार पेंटर एमपी नगर जोन -2 341/23 धारा 294,323,34 भादवि थाना मिसरोद
03 मोहित यादव पिता तिलक यादव उम्र 22 निवासी 131 भारत टॉकीज पटेल नगर थाना मंगलवारा भोपाल 8 वी रामलीला भवन में काम करता है ICJS में अप्राप्त
04 बादल जैन पिता अरविंद कुमार जैन उम्र 31 निवासी 72 जगमोहन तिवारी मार्ग लक्ष्मीपुरा वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर 10 सागर में पान की दुकान है ICJS में अप्राप्त

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अशोक कुमार मरावी, उनि शिवभानू , उनि मितेश मुजाल्दे, प्रआर संतोष परिहार, प्रआर योगेन्द्र पंथी,प्रआर सुनील चंदेल,आर महाबीर,आर शादाब, आर ब्रजमोहन ब्यास,आर शिवप्रताप,म आर.संध्या शर्मा मआर मनीषा राठौर ।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770