थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा सूचना पर पकडे गये चप्पल गिरोह
डकैत गिरोह से दो दर्जन से अधिक नकबजनी की घटनाओं का किया खुलासा
आरोपीगण करीब 2 साल से भोपाल शहर में नकबजनी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम।
आरोपीगणों ने थाना कोलार , थाना बागसेवनिया , थाना कटारा हिल्स एवं थाना मिसरोद में 2 दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी की घटनाएं करना स्वीकार किया ।
शहर की सीमा की आउटर की कॉलोनियों/इलाके के सूने/खाली/ताला लगें मकानों में रैकी करके करते थे चोरी/नकबजनी की घटनाए ।
आरोपीगण जिला धार में रहने वाले अपने साथी को बेचते थे चोरी का माल ।
आरोपीगण इन्दौर शहर में भी पूर्व में कर चुके है चोरी और नकबजनी की घटना ।
शहर में हो रही चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने एवं चोर नकबजनों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देवस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीअमितकुमार के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था जिस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच भोपाल की एक विशेष टीम को लगाया गया था । टीम द्वारा भोपाल शहर वं रास्तों में लगे करीब 250 कैमरों का सूक्ष्मता से अवलोकन वं तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर मुखबिर की सूचना पर शातिर नकबजनों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है । आरोपीगण 1. भंग्गु उर्फ भंगिया डाबर पिता कालू डाबर उम्र 26 साल निवासी ग्राम नरवालीथाना टांडा जिला धार 2. पार सिंह उर्फ पारश अलावा पिता कमरु अलावा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपररानी थाना टांडा जिला धार 3. संतोष भंवर पिता ठाकुर सिंह भंवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गरेडी थाना टांडा वागरोड जिला धार 4. निहाल सिंह देवकर पिता स्व. सानू देवकर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बडकच्छ वागरोड थाना टांडा जिला धार को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी, डकैती करने हेतु उपयोग किये जाने वाले औजार और थाना कोलार क्षेत्र की एक नकबजनी की घटना में चोरी गयी बारह बोर एक नाल बन्दूक और कारतूस एंव घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल आदि भी बरामद किये गये है ।
आरोपीगण द्वारा पूछताछ में थाना कोलार क्षेत्र में 09 , थाना मिसरोद क्षेत्र में 09 , थाना बागसेवनिया क्षेत्र में 05, थाना कटाराहिल्स क्षेत्र में 01कुल करीबन 2 दर्जन से अधिक चोरी/नकबजनी की घटनाओं को घटित करना स्वीकार किया है । आरोपीगणों का संबंधित थानों द्वारा पुलिस रिमाण्ड़ लिया जाकर माल मशरुका बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है ।
वारदात का तरीकाः- आऱोपियान काम की तलाश में शहर के अन्य इलाको में रहकर तथा काम का बहाना बनाकर दिन में सूने मकानों की रैकी कर रात्रि के समय शहर के आउटर क्षेत्र में आकर खेतों या नालों में मोटर सायकिल छिपाकर कालोंनियों के बंद सूने मकानों का ताला तोडकर बारदात को अंजाम देते थे ।
गिरफ्तारआरोपीकीजानकारी, आपराधिकरिकार्ड-
क्र
नाम आरोपी पता
शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय
आपराधिक रिकार्ड
1.
भंग्गु उर्फ भंगिया डाबर पिता कालू डाबर उम्र 26 साल निवासी ग्राम नरवालीथाना टांडा जिला धार
9 वी
खेती
थाना लसुडिया इन्दौर अप. क्र. 557/17 धारा 457,380 भादवि
थाना लसुडिया इन्दौर अप.क्र.74/18 धारा 457,380 भादवि
2
पार सिंह उर्फ पारश अलावा पिता कमरु अलावा उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपररानी थाना टांडा जिला धार
9 वी
खेती
3
संतोष भंवर पिता ठाकुर सिंह भंवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम गरेडी थाना टांडा वागरोड जिला धार
5 बी
खेती
4
निहाल सिंह देवकर पिता स्व. सानू देवकर उम्र 38 साल निवासी ग्राम बडकच्छ वागरोड थाना टांडा जिला धार
अनपढ़
खेती
थाना पन्धाना खण्डवा 382/17 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट,
थाना कुच्छी जिला धार अप.क्र. 435/08 धारा 379 भादवि
फरार आरोपी
5
कीलू उर्फ कैलाश अलावा नि0 पिपररानी थाना टांडा धार
खेती
6
रमेश चौहान उर्फ नाना नि0 पिपलदल्या थाना टांड़ा जिला धार
खेती
7
गौरव जैन नि0 बोरी थाना बोरी जिला अळीराजपुर
सोने चांदी का काम
आरोपियो की भूमिका / कार्यप्रणाली- आरोपी निहाल सिंह भोपाल शहर में आकर दिन के समय आउटर की कॉलोनियो के सूने मकानो की रैकी कर रात्रि में अपने सथीगण संतोष भवर ,भंग्गु ,पारसिंह उर्फ पारस अलावा कीलू उर्फ कैलास के साथ मिलकर नकबजनी की घटनाऐ कारित करते थे जिसमें आरोपी संतोष ताला तोडने का काम करता था आरोपी भंग्गु चोरी में मिला सामान अपने पास रखता था तथा उक्त सभी आरोपीगण चोरी में मिला सामान को रमेश चौहान उर्फ नाना नि0 पिपलदल्या थाना टांड़ा जिला धार को बेचने के लिए देते थे रमेश चौहान उक्त सामान सुनार गौरव दैन निवासी अलीराजपुर को बेंच देते था ।
खुलासा घटनाओ का संक्षिप्त विवरण – थाना कोलार के अपराध क्र0 857/22 धारा 457,380 में चोरी हुयी बंदूक, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल टार्च सरिया कुल्हाडी एंवं नकवजनी में प्रयुक्त किये जाने बाले आलाजरर जप्त किये गये है एवं पूछताछ में लगभग दो दर्जन चोरी/ नकबजनियो का खुलासा हुआ है ।
क्र.
थाना
अपराध क्रमांक/ धारा
कोलार
- 103/22 धारा 457,380 भादवि ,
- 124/22 धारा 457,380 भादवि
- 298/22 धारा 457,380 भादवि
- 407/22 धारा 457,380 भादवि
- 765/22 935/22 धारा 457,380 भादवि
- 857/22 धारा 457,380 भादवि
- 728/22 धारा 457,380 भादवि
13
मिसरोद - 287/22 धारा 457,380 भादवि
- 401/22 धारा 457,380 भादवि
03. 331/22 धारा 457,380 भादवि - 508/22 457,380 भादवि
- 509/22 धारा 457,380 भादवि
- 296/22 धारा 457,380 भादवि
- 541/22 धारा 457,380 भादवि
- 36/22 धारा 457,380 भादवि
- 613/21 धारा 457,380 भादवि
19
कटाराहिल्स
- 214/22 धारा 457,380 भादवि
20
बागसेवनिया - 380/22 धारा 457,380 भादवि
- 569/22 धारा 457,380 भादवि
- 567/22 धारा 457,380 भादवि
- 760/22 धारा 457,380 भादवि
- 428/22 धारा 457,380 भादवि
सराहनीय भूमिका – निरी.अनुप कुमार उईके, उनि.प्रमोद शर्मा ,उनि जितेन्द्र जादौन, उनि,घनश्याम दांगी सउनि जुबेर अहमद ,सउनि साबिर खान ,सउनि गजेन्द्र सिंह ,सउनि राघवेन्द्र धाकड , सउनि राजकुमार इवने , सउनि अविनाश दुबे , सउनि सुनील शर्मा ,प्र.आर श्याम तोमर , प्र.आर धीरज पांडे , प्र.आर योगेन्द्र पंथी ,प्र.आर विक्रम पंचवारिया प्र.आर संतोष परिहार , प्र.आर सुमित शाह , प्र.आर. छवि कुमार प्र.आर . दिलीप बोक्सर ,आर,निलेश साहु ,आर,निलेश वर्मा ,आर,महावीर ,आर शादाब आर,सलामन ,आर,विवेक नामदेव ,म.आर,मनीषा राठौर ।