क्राइम ब्रांच की टीम ने 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक बदमाश को पकड़ा। ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है। आरोपी पर पूर्व में भी लगभग आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। वह 10वीं तक पढ़ा हुआ है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। टीम उससे पूछताछ कर रही है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद टीम पुरानी राजकुमार सब्जी मंडी शिवाजी नगर पहुंची। जहां उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। टीम ने उसकी घेराबंदी की और उसे पकड़ा, जिस पर वह घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मयूर उर्फ बंटी पचौरी निवासी गांधी नगर इंदौर का होना बताया।
ज्यादा पैसा कमाने के लिए बेचने लगा ब्राउन शुगर
उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12.60 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक जब्त की। आरोपी पर कायमी कर उसे गिरफ्तार किया गया। टीम की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। ज्यादा पैसा कमाने के लिए वह ब्राउन शुगर इंदौर में नशा करने वालों को बेचता था। बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों को बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है।




