राजधानी भोपाल के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में चोरी, मारपीट और जुए-सट्टे के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के हबीबगंज और गोविंदपुरा इलाकों में वाहन चोरों का आतंक रहा, वहीं कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं।
- वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा
हबीबगंज के 10 नंबर मार्केट से एक अज्ञात आरोपी ने एक्टिवा (MP 04 SP 2420) चोरी कर ली। इसी तरह, गोविंदपुरा में कस्तूरबा अस्पताल के पास से एक मोटरसाइकिल और शाहजहानाबाद के इस्तमा बाजार से भी एक एक्टिवा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। - एक्सीडेंट और संदिग्ध मौतें
- बागसेवनियां: साकेत नगर में एक कार (MP 04 ZL 8228) की टक्कर से 8 साल के मासूम शिवम की दर्दनाक मौत हो गई।
- कोलार: डी के हनीहोम्स में 55 वर्षीय विजय ढोके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- गांधीनगर: हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान एक जेलबंदी (रोशन, 22 वर्ष) की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई।
- हबीबगंज: 21 दिसंबर को हुए एक्सीडेंट के बाद इलाज करा रहे आयुष कुशवाहा (21 वर्ष) ने दम तोड़ दिया।
- जुआ और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई
पुलिस ने खजूरी सड़क और बैरसिया में छापेमारी कर ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए कई जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। बैरसिया में तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए। वहीं, गोविंदपुरा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। - मारपीट और गाली-गलौज के मामले
शहर के बजरिया, कमलानगर, एमपी नगर और अरेरा हिल्स जैसे इलाकों में रास्ता रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले दर्ज हुए हैं। एमपी नगर जोन-1 में गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में हर्ष और निखिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। - गुमशुदगी की रिपोर्ट
अयोध्या नगर से एक 21 वर्षीय युवती और पिपलानी के आलम नगर से 35 वर्षीय अलीम बिना बताए घर से लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।




