विगत कुछ वर्षों में साईबर अपराधों मे बेहताशा वृद्धि हुई है, जो आमजन भोली भाली जनता की मेहनत की कमाई में सेंध लगाने के साथ साथ पुलिस के लिये भी काफी चुनौतीपूर्ण बन चुका है। ऐसे मामलों के अनुसंधान के लिये अधिकारियो व स्टॉफ को तकनीकि ज्ञान होना बेहद आवश्कत है।इसी क्रम में साईबर प्रकरणों के उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु पुलिस कमिश्नर कार्यालय में DCP जोन 3 श्री रियाज इक़बाल द्वारा नगरीय पुलिस भोपाल के समस्त थानो के थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर को साईबर सम्बंधी तकनीकि प्रशिक्षण दिया गया।DCP श्री रियाज इक़बाल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि साईबर मामलों मे किस प्रकार से काल डिटेल, टावर लोकेशन, Pstn डेटा, IP एड्रेस, URL आदि कैसे प्राप्त किया जाता है एव्ं विवेचना मे इसका कितना मह्त्व रहता है। साईबर लेब मे क्या क्या सोफ्टवेयर है, कैसे कार्य करते हैं एवं उनसे हमे क्या क्या जानकारी प्राप्त की जाती है। IP एड्रेस, सर्वर, नेट कैसे काम करता है साथ ही संबंधित कम्पनी हमे कैसे डेटा प्रोवाइड कराती है। इस बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से हम किसी भी गम्भीर अपराधो मे जहां मोबाइल का उपयोग हुआ हैं, उनको किस तरह से डिटेक्ट कर सकते हैं। इस बारे मे बेसिक जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया ।
