Friday, January 2, 2026
22.1 C
Bhopal

दैनिक अपराधनामा- भोपाल में वाहन चोरी और सड़क दुर्घटनाओं की भरमार, अवैध शराब पर भी कार्रवाई

भोपाल नगरीय और देहात क्षेत्र में 6 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 को सुबह 6:00 बजे तक विभिन्न अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान चोरी, दुर्घटना, आबकारी अधिनियम के तहत मामले और गुमइंसान की रिपोर्टें सामने आईं हैं।

बड़े अपराध और चोरी की घटनाएं

  • ऐशबाग थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला दर्ज किया गया। रिजवान नामक आरोपी पर शादी का झांसा देकर गलत काम करने और गाली देकर मारपीट करने का आरोप है (अपराध क्र. 442)।
  • निलंबन और सेंधमारी:
  • बागसेवनियां के साकेत नगर बीडीए में एक मकान का ताला तोड़कर नल की टोंटियां और एसी के पाइप चोरी कर लिए गए (अपराध क्र. 684)।
  • गौतमनगर के झुग्गी न्यू आरिफ नगर में भी मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और पीतल के बर्तन (लगभग ₹55,000 मूल्य के) चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है (अपराध क्र. 617)।

वाहन चोरी के मामले

  • ऐशबाग में सुभाष फाटक के पास से पंकज लोहवंशी की एक कार (MP 04 CW 4839) चोरी हो गई, जिसका अनुमानित मूल्य ₹1,50,000 है (अपराध क्र. 443)।
  • गोविंदपुरा और पिपलानी थाना क्षेत्रों से भी मोटरसाइकिल चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं:
  • गोविंदपुरा के शुकवारा मार्केट से आकाश की मो०सा० (MP 04 QP 5327) चोरी हुई (अपराध क्र. 822)।
  • पिपलानी के कल्पना नगर से कृष्णा शाह की मो०सा० (MP 04 ZG 6799) अज्ञात चोरों ने चुरा ली (अपराध क्र. 837)।

सड़क दुर्घटनाएं और लापरवाही से वाहन चलाना
अनेक थाना क्षेत्रों में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं दर्ज की गईं:

  • हबीबगंज में 10 नं. स्टॉप और बिट्टल मार्केट, अशोकागार्डन, एमपी नगर, अयोध्यानगर, और छोला मंदिर में वाहन टक्कर मारने के मामले दर्ज हुए हैं।
  • पिपलानी में एक एक्सीडेंट से मृत्यु (मर्ग 77) की जांच के आधार पर मोटर साइकिल चालक पर मामला दर्ज किया गया (अपराध क्र. 840)।
  • बागसेवनियां में भी मोटर साइकिल चालक पर लापरवाही से टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है।
  • देहात क्षेत्र के बिलखिरिया, परवलिया, और वैरसिया थाना क्षेत्रों में भी लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें बिलखिरिया में महराज सिंह की मृत्यु का मामला भी शामिल है।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई
शराब के अवैध कारोबार और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया, जिसके तहत 16 मामले दर्ज किए गए।

  • गोविंदपुरा से अवैध रूप से देशी शराब रखने के लिए मोसिन खान (अपराध क्र. 823) और उबेज कुरैशी (अपराध क्र. 824) को गिरफ्तार किया गया।
  • कटारा हिल्स से सूरज चौहान को भी अवैध शराब रखने के मामले में पकड़ा गया।
  • गोविंदपुरा, कमला नगर, पिपलानी, अवधपुरी, और हनुमानगंज थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में कई व्यक्तियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 36-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आत्महत्या और मृत्यु के मामले
विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध मृत्यु के मामले दर्ज किए गए, जिनकी जांच की जा रही है:

  • जहांगीराबाद में रुद्रराज (15 साल) द्वारा फांसी लगाने से मृत्यु।
  • पिपलानी और मिसरोद में एक्सीडेंट से मृत्यु के मामले दर्ज किए गए।
  • गौतमनगर में पुताई करते समय करंट लगकर गिरने से अयान (20 साल) की मृत्यु हुई।
  • निशातपुरा में एक्सीडेंट के दौरान इलाज के दौरान कुन्दन सिंह की मृत्यु का मामला दर्ज हुआ।
  • वैरसिया देहात क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने से भगवान सिंह मीणा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
  • गुनगा देहात क्षेत्र में कुएं में पानी भरते समय गिर जाने से अमित अहिरवार (18 साल) की मृत्यु हो गई।

गुमइंसान रिपोर्ट
विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है:

  • जहांगीराबाद – गुम आलिया उर्फ चांदनी (30 साल)।
  • अयोध्यानगर – गुम गोविंद सिंह (42 साल)।
  • गोविंदपुरा – गुम विशाल (26 साल) और गुम आयुष तिवारी (21 साल)।
  • अवधपुरी – गुम अंकित शर्मा (32 साल)।

Hot this week

भोपाल में राजू ईरानी की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस

भोपाल के ईरानी डेरा अमन कॉलोनी के प्रमुख कुख्यात...

भोपाल में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

भोपाल के बजरिया इलाके में युवक ने फांसी लगाकर...

भोपाल में नए साल के जश्न में हत्या का प्रयास

नए वर्ष का जश्न खुशियों और उत्साह के साथ...

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

युवती को पैसों की मदद के बहाने मिलने बुलाया फिर किया रेप

भोपाल के केरवा जंगल कैंप में एक युवक ने...

Topics

भोपाल में राजू ईरानी की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस

भोपाल के ईरानी डेरा अमन कॉलोनी के प्रमुख कुख्यात...

भोपाल में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

भोपाल के बजरिया इलाके में युवक ने फांसी लगाकर...

भोपाल में नए साल के जश्न में हत्या का प्रयास

नए वर्ष का जश्न खुशियों और उत्साह के साथ...

भोपाल के 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

भोपाल के करीब 25 इलाकों में शुक्रवार को 6...

ED ने लंदन में 150 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) इंदौर की सब जोनल यूनिट इकाई...

मंत्रालय में आज उच्च स्तरीय बैठक

वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित किए जाने...

तीन माह की बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

मुरैना में एक तीन माह की बच्ची के साथ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img