डेयरी संचालक को कार ने टक्कर मारी, मौत
भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में स्थित बीमा अस्पताल के पास गुरुवार रात एक अज्ञात कार ने बाइक सवार डेयरी संचालक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पीएम के बाद शुक्रवार को बॉडी परिजनों को सौंप दी गई। आरोपी चालक की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
शाम को दूध बांटने निकले थे डेयर संचालक
पप्पू खान (55), सागौनी गांव रायसेन रोड के रहने वाले थे। गांव में उनकी डेयरी थी। वे शाम के समय दूध बांटने का काम भी करते थे। गुरुवार शाम को वे दूध बांटने के लिए घर से निकले।
कई बंदियों को दूध देने के बाद रात के समय वे बीमा अस्पताल के पास पहुंचे। यहां अज्ञात कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सीढ़ी से गिरकर युवक की मौत
छोला मंदिर इलाके में स्थित राहुल सिंह (27) गुरुवार दोपहर को घर की सीढ़ियों से गिर गया। इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई। वह बैटरी ऑटो चलाता था। बुधवार को ही उसकी मां शांति ने उसे महाकाल दर्शन कराकर उज्जैन से भोपाल लौटाया था। युवक अविवाहित था और हाल ही में परिवार ने उसका रिश्ता तय किया था।