E paper

कलियासोत डैम का 1, कोलार के 2 गेट खुले

कैचमेंट एरिया में बारिश होने की वजह से भोपाल के कलियासोत डैम का एक गेट मंगलवार सुबह खोल दिया गया। वहीं, कोलार डैम के 2 गेट खुले हुए हैं। डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया, रात में पानी बढ़ने के बाद कोलार डैम के गेट खोल दिए गए। यदि कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होती है तो गेट खुले रखे जाएंगे। कोलार में कुल 8 गेट हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इधर, भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी बढ़ रहा है। ऐसे में भदभदा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं। मंगलवार सुबह से भोपाल में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कोलार, कटारा समेत कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया है।

भोपाल में अब तक 43.9 इंच बारिश हो चुकी है। सोमवार शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह फिर से बारिश होने लगी। मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट है।

भोपाल में सोमवार की रात में भी बारिश हुई थी।

भोपाल में सोमवार की रात में भी बारिश हुई थी।

लेवल के करीब पहुंचा पानी भोपाल के केरवा और भदभदा डैम में भी पानी निर्धारित लेवल के करीब है। कैचमेंट एरिया में पानी गिरते ही गेट खोल दिए जाएंगे। पिछले सप्ताह ही 3 दिन तक गेट खुले रहे थे।

सीजन की 117% बारिश हुई भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। यह आंकड़ा इससे 17% पानी ज्यादा गिर चुका है। यानी, अब तक सीजन की 117% बारिश हो चुकी है। अगले चार दिन जो बारिश होगी, वह भी बोनस के रूप में ही रहेगी।

सितंबर में अच्छी बारिश का ट्रेंड सितंबर में अच्छी बारिश होती है। 65 साल पहले वर्ष 1961 में पूरे महीने 30.2 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है। अबकी बार भी सितंबर की शुरुआत तेज बारिश से हुई है। सितंबर में करीब 7 इंच पानी गिरने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

10 साल में 2 बार 12 इंच के पार आंकड़ा सितंबर में बारिश के आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2014 से 2023 में 2 बार ऐसा हुआ, जब पूरे महीने 12 इंच से ज्यादा पानी गिरा। 10 साल में सबसे ज्यादा बारिश 2019 में 22.2 इंच हुई थी। पिछले साल 12.8 इंच बारिश दर्ज की गई थी।

सितंबर के मौसम के बारे में ये भी जानें…

  • जून में मानसून एक्टिव होता है, जबकि सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में विदाई होने लगती है।
  • इस महीने भारी बारिश की स्थिति तब पैदा होती है, जब बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया का क्षेत्र ओडिशा तट को पार करते हुए पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़कर प्रदेश में एक्टिव होता है।
  • सितंबर में बारिश के साथ तेज आंधी चलती है। वहीं, तीखी धूप भी खिलती है। इस वजह से पारा 37 डिग्री के पार पहुंच सकता है।
  • अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री के आसपास रहता है।
  • अगस्त के मुकाबले सितंबर में दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंडक रहती है।
https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770