राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दुकान मालिक व उसके परिवार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़ित दुकानदार सुनील राठौर और उनके परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार सुनील राठौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बदमाशों ने इतना तेज चाकू से वार किया कि उनकी आंतें बाहर आ गईं। उन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल की पत्नी मोनिका राठौर ने बताया कि बदमाशों ने पहले बदतमीजी की, बाल खींचे, हाथापाई की और पैसे न मिलने पर चाकू से हमला कर दिया। महिला पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों-अमन, अजय बंसल, जितेंद्र भट्ट और तोहीद शेख को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद से शुरू हुई थी घटना
पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय बंसल पहले घायल सुनील की दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। सामान की कीमत महंगी-सस्ती को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद अजय ने अपने साथियों को बुलाया और सुनील पर हमला कर दिया।
सुनील के परिजन आनंद राठौर के अनुसार, वे रात करीब 09.50 बजे अपने बच्चों के साथ शिव मंदिर में बैठे थे। तभी उनके दामाद सुनील राठौर की किराने की दुकान पर बदमाश अलाव, अमन और उनके दो साथी आए और मारपीट शुरू कर दी। अमन के पास बेल्ट थी, एक के पास चाकू और एक के पास बेंत का डंडा। जब मैं बीच बचाव करने पहुंचा, तो मुझे बेंत से सिर पर मारा गया। चाकू मारने वाला बदमाश मुझे भी चाकू मारने लगा, जिसको पकड़ते समय मेरी उंगली कट गई।
पेट की आंतें बाहर आ गईं घटना के दौरान बदमाशों ने सुनील राठौर को पेट में चाकू मारा जिससे उनकी आंतें बाहर आ गईं। घायल सुनील राठौर को तत्काल हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान मोनिका राठौर जो कि घायल की पत्नी हैं और उनके बेटे दिलीप और प्रियांशु भी मौके पर पहुंच गए थे। बदमाशों ने धमकी दी कि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे और वहां से भाग गए।