E paper

Delhi-UP बॉर्डर पर 2 दिन नहीं मिलेगी शराब, 100 मीटर के दायरे में बंद रहेंगी दुकानें, जानें वजह

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होंगे। इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी दिल्ली बॉर्डर की शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों पर मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक ताले लगे रहेंगे। दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। बताया कि 8 फरवरी शाम 6 बजे से लेकर 10 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक और 10 मार्च को मतगणा के दिन ड्राई डे रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दुकानें बंद रहेगा होगा

नोटिस में कहा गया है कि आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों के लिए अनिवार्य है। जिनकी दुकानें या बार एनसीआर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के 100 मीटर के दायरे में आती हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चरण में 10 फरवरी को होने वोटिंग में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद भी शामिल है।

31 मार्च के बाद जारी रहेगी आबकारी नीति

इधर दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि आबकारी नीति आगे भी जारी रहेगी। अगले वित्तीय वर्ष के लिए इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस तलवंत सिंह की पीठ को सरकार की ओर से जानकारी दी गई है।

10 मार्च को आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इलेक्शन के लिए सभी पार्टियों पूरा दम लगा रही हैं। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है। राज्य में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 29 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होंगे। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

https://www.highratecpm.com/npsxwf16?key=565d06ab35720384afe881c0e7364770