अर्द्ध शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ की मांग
अर्द्ध शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हायर सेकंडरी में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रदेश के स्थापना दिवस (1 नवंबर) पर सम्मानित करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए या लेपटॉप देने की घोषणा सरकार ने की थी। इस वादे को पूरा किया जाए।
वर्मा कहते हैं कि परीक्षा परिणाम आने के 5 माह बाद भी मेधावी छात्रों का सम्मान नहीं किया गया है। अब सरकार अपना वादा पूरा करे। स्थापना दिवस पर स्टूडेंट का सम्मान करने की मांग करने वालों में निगम-मंडल के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई, डॉ. कालिका प्रसाद यादव, जेएन कुशवाहा, जेएस राठौर, आरएन कौल, पीसी जैन, डॉ. केएन स्वर्णकार, एसके अमलाथे, गोपाल सिंह चौहान, संजय जैन, श्याम सुंदर शर्मा, एससी त्रिपाठी, आरके खरे, अनिल कुमार व्यौहार, पीएल शर्मा, आरएस रघुवंशी, हीरालाल साहू, ओपी सोनी, व्हीके शुक्ला, एसके शर्मा, शिल्पा फड़नीस, वीणा जोशी, प्रतिभा तिवारी, हातिम अली अंसारी, गैवीनाथ मिश्रा, आरके बाजपेई, पीएस विश्वकर्मा, आरपी पांडे आदि शामिल हैं।