सराफा चौपाटी की जानकारी MIC मेंबर ने मेयर को दे दी है। शनिवार को ही MIC मेंबर ने ये जानकारी मेयर के साथ साझा की। पिछले तीन दिनों तक MIC मेंबर ने सराफा चौपाटी का निरीक्षण किया और सारी जानकारियां इकट्ठा कीं। उन्होंने सभी दुकानों की व्यवस्थाओं को भी देखा। कौन सी दुकान ओटले से बाहर रोड पर लग रही है। लोगों को आने-जाने के लिए कितनी जगह है, किन-किन दुकानों पर गैस भट्टियों, गैस स्टोव पर काम हो रहा है। वहां क्या-क्या परेशानी है, इसकी बारीकी से जांच की।
मेयर को बताई चौपाटी की कमियां-खूबियां MIC मेंबर निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि पिछले तीन दिन तक उन्होंने सराफा चौपाटी को लेकर जो भी जानकारी इकट्ठा की गई हैं उसे शनिवार को मेयर पुष्यमित्र भार्गव को बताया। कमियों और खूबियों की जानकारी मेयर को दी है।
जल्द गठित होगी 9 सदस्यों की कमेटी सराफा चौपाटी का नया स्वरूप कैसा होगा, इसे लेकर 9 सदस्यों की कमेटी गठित होना है। ये कमेटी जल्द गठित होगी। जो सराफा चौपाटी के नए स्वरूप को लेकर चर्चा करेगी। MIC मेंबर चौहान ने बताया कि कमेटी में इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन और सराफा चौपाटी के तीन-तीन सदस्य इसमें शामिल होंगे। इन सदस्यों के नाम देने के लिए एसोसिएशन अध्यक्षों को कहा गया है। संभवना है कि सोमवार तक ये नाम आ सकते हैं। जिसके बाद 9 सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें मेयर भी शामिल होंगे।

ओटले के बजाय रोड पर लगी रही चौपाटी चौहान ने बताया कि उन्होंने बुधवार से तीन दिनों तक सराफा चौपाटी का दौरा किया। यहां उन्होंने चायनीज की दुकानें ज्यादा मिली, जहां गैस का काम ज्यादा होता है। कई चौपाटी ओटले के बजाय रोड पर लगती है, जिसके कारण यहां गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत आती है और यहां खड़े रहकर खाने में भी परेशानी होती है। जिन-जिन बातों को उन्होंने ऑब्जर्व किया है, उन्हें कमेटी की मीटिंग में भी बताया जाएगा। ताकि इनका सॉल्यूशन निकल सके।